संभल के डीएम ने होली पर दिया विवादित बयान, क्या बोले समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव और राम गोपाल यादव?
उत्तर प्रदेश के संभल जिले के सीओ अनुज चौधरी के बयान पर उठे विवाद के बीच डीएम राजेंद्र पैंसिया ने कहा कि त्योहार के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। हाल ही में संभल के सीओ अनुज चौधरी ने कहा था, “अगर होली के रंग से किसी का धर्म भ्रष्ट होता है तो उसे घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए।” मीडिया से बात करते हुए राजेंद्र पैंसिया ने कहा कि पूरे महीने में होली, रमजान, प्रतिपदा और ईद जैसे कई त्योहार हैं। इसके तहत हर जगह सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। उन्होंने कहा, “कुल 29 सेक्टर और छह जोन बनाए गए हैं। तीन लेयर की सुरक्षा व्यवस्था भी लगाई गई है। अधिकारियों ने सुनिश्चित किया है कि त्योहारों के दौरान कोई अशांति या अप्रिय घटना न हो।” राजेंद्र पैंसिया ने बताया कि कई सीसीटीवी कैमरे पहले ही लगाए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि अगर किसी समुदाय का कोई व्यक्ति अशांति फैलाने की कोशिश करेगा तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।
सपा सांसद ने क्या कहा?
इस बीच होली को लेकर संभल सीओ अनुज चौधरी के बयान पर सियासत शुरू हो गई है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी पूरे मामले पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अनुज चौधरी पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर अधिकारी ही नकारात्मक बातें करेंगे तो सौहार्द कैसे स्थापित होगा। समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव ने कहा कि अनुज चौधरी ही दंगा कराने वाला है। वह कह रहा था कि गोली मारो, गोली मारो। जब भी व्यवस्था बदलेगी तो ऐसे लोग जेल में होंगे। कल संभल जिले में शांति समिति की बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक के दौरान सीओ अनुज चौधरी ने होली और ईद के मद्देनजर असामाजिक तत्वों को सख्त चेतावनी दी थी। उन्होंने कहा था कि अगर किसी को रंगों से दिक्कत है तो वह होली पर घर पर ही रहे। अगर कानून व्यवस्था बिगड़ती है तो पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। सीओ अनुज चौधरी के इस बयान के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद राम गोपाल यादव पीडीए के कार्यक्रम में शामिल होने फिरोजाबाद पहुंचे। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि संभल में जो हिंसा हुई, वह अनुज चौधरी जैसे पुलिसकर्मियों की लापरवाही और बयानबाजी के कारण हुई। रामगोपाल यादव ने कहा कि अनुज चौधरी संभल में खुलेआम पुलिसकर्मियों को गोली मारने की बात कह रहा था। इसलिए जब भी व्यवस्था बदलेगी, ऐसे लोग जेल जाएंगे।