छत पर नमाज पढ़ने पर संबल सांसद और रहमान बर्क ने क्या कहा
ईद की तैयारियों को लेकर शांति समिति की बैठक के बाद एसडीएम वंदना मिश्रा के नमाज पर दिए गए बयान पर संभल के सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, “छत पर नमाज पढ़ने पर रोक लगाने का कोई औचित्य नहीं है।
छत कोई सरकारी जगह नहीं है। यह व्यक्ति का विशेष स्थान है। अगर वह अपने घर पर भी नमाज नहीं पढ़ेगा तो वह कहां नमाज पढ़ने जाएगा।” बर्क ने आगे कहा कि इस तरह की पाबंदियां लगाना धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार को छीनना है। शांति समिति की बैठक के बाद संभल की एसडीएम वंदना मिश्रा ने कहा था कि लोगों से ईद, नवरात्रि और रामनवमी पर शांति बनाए रखने को कहा गया है। उन्होंने कहा, “सड़कों पर नमाज नहीं पढ़ने दी जाएगी और न ही लाउडस्पीकर के इस्तेमाल की इजाजत दी जाएगी। छतों पर नमाज पढ़ने की इजाजत मांगी गई है। हम इस पर विचार करेंगे और अगर किसी अप्रिय घटना की आशंका है तो इसकी भी इजाजत नहीं दी जाएगी।”