उत्तर प्रदेश स्थित प्रयागराज में महाकुंभ में अमृत स्नान के दौरान मची भगदड़ को लेकर सियासत अब भी जारी है। इस सबके बीच समाजवादी पार्टी से सांसद और अभिनेत्री जया बच्चन का एक विवादित बयान सामने आया है।
- प्रयागराज महाकुंभ को लेकर सियासत जारी
- अमृत स्नान के दौरान भगदड़ पर हो रही सियासत
- सपा सांसद जया बच्चन दिया विवादित बयान
- ‘महाकुंभ के पानी को सबसे बताया ज्यादा गंदा जल’
- ‘महाकुंभ में कुप्रबंधन के मुद्दे पर संसद में चर्चा की मांग
महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दिन मची भगदड़ पर लगातार सियासत जारी है। मुद्दा संसद के बजट सत्र में भी उठाया जा चुका है। इस सबके बीच समाजवादी पार्टी से सांसद अभिनेत्री जया बच्चन ने एक विवादित बयान दिया है। सपा सांसद ने लोकसभा परिसर में मीडिया से चर्चा के दौरान सोमवार को महाकुंभ के पानी को सबसे ज्यादा गंदा बताया है।
बता दें सपा सांसद जया बच्चन के इस बयान पर सियासी विवाद हो सकता है। क्योंकि महाकुंभ में कथित ‘कुप्रबंधन’ के मुद्दे पर अविलंब चर्चा कराए जाने की मांग को लेकर राज्यसभा में विपक्षी दलों ने भारी हंगामा किया था। वहीं आसन ने उनकी इस मांग को खारिज कर दिया इसके बाद उन्होंने पहले शून्यकाल इसके बाद फिर प्रश्नकाल के दौरान हंगामा करते हुए सदन से वाकआउट कर दिया।
महाकुंभ में कुप्रबंधन के मुद्दे पर संसद में चर्चा की मांग
सपा सांसद ने कहा सदन में जब जलशक्ति विभाग गंदे पानी पर चर्चा कर रहा है तो इस समय तो सबसे ज़्यादा प्रदूषित पानी कहां है? यह पानी कुंभ में है। जहां भगदड़ में मरने वालों के शव गंगा नदी में फेंक दिये गए थे। जिसके कारण गंगा का पानी प्रदूषित हो गया है। जबकि वास्तविक मुद्दों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। सांसद जया बच्चन ने कहा शव गंगा में फेंक दिये गये और वहीं पानी महाकुंभ में स्नान करने वाले लोगों तक आ रहा है।
सपा की यूपी कोटे से राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने कहा महाकुंभ में आने वाले आमजन को कोई विशेष सुविधा नहीं दी जा रही है। उनके लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है। उन्होंने राज्य की योगी सरकार की ओर से जारी किए जा रहे श्रद्धालुओं के स्नान के आंकड़ों को भी झूठा बताया। दावा किया जा रहा है कि करोड़ों श्रद्धालुओं ने अब तक आस्था की डुबकी लगाई है, जिस पर जय बच्चन ने कहा राज्य सरकार झूठ बोल रही हैं कि करोड़ों श्रद्धालु उस स्थान पर आए हैं। किसी भी समय इतनी अधिक संख्या में लोग कैसे एक जगह वहां एकत्र हो सकते हैं।
VIP को स्पेशल ट्रीटमेंट
सपा सांसद ने कहा महाकुंभ में VIP लोग जाते हैं। कुंभ में स्नान करते हैं। सरकार उनको स्पेशल ट्रीटमेंट देती है। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर आती हैं। और जो गरीब लोग हैं, जो आमजन हैं। उनके लिए कोई सुविधा और सहायता के इंतजाम नहीं है। कोई व्यवस्था कुंभ में नहीं है। सांसद ने कहा कंटैमिनेटिड पानी सबसे दूषित पानी है। जिस पर आप स्नान कर रहे हैं। उन्होंने कहा अरे सच्चाई बताओ। लोगों को बताओ कि महाकुंभ में क्या कुछ हुआ। सदन में आकर बोलना चाहिए। देश के लोगों को कृपया महाकुंभ में हुई भगदड़ वाली घटना के बारे में सच्चाई बताएं।
(प्रकाश कुमार पांडेय)