कार पर सियासत सवार….मध्यप्रदेश इस नेता ने कांग्रेस की महिला विधायक से वापस मांगा सपा मुखिया का दिया ये उपहार…!

Samajwadi Party President Akhilesh Yadav gifted a car to Congress MLA Anubha Munjare

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज यादव और बालाघाट से कांग्रेस विधायक अनुभा मुंजारे के बीच हुई मुलाकात ने सियासी रंग ले लिया है। दोनों के बीच करीब 3 से 4 घंटे बातचीत हुई है। बता दें विधायक अनुभा मुंजारे के पति कंकर मुंजारे समाजवादी पार्टी में थे। उन्होंने समाजवादी पार्टी से चुनाव भी लड़ा था। हालांकि कंकर मुंजारे को हार का सामना करना पड़ा था।

विधानसभा चुनाव से पहले प्रचार प्रसार के लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीस अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुंजारे दंपत्ति को एक कार भी उपहार में दी थी लेकिन बाद में पत्नी अनुभा सपा का दामन छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गई। उन्होंने विधानसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस के टिकट पर लड़ा और विधायक बन गई।

अखिलेश की दी हुई कार से ही करती हैं अनुभा क्षेत्र का दौरा

हालांकि वे अपने विधानसभा क्षेत्र और जिले का दौरा आज भी उसी कार से जो उन्हें अखिलेश यादव ने उपहार में दी थी। ऐसे में समाजवादी पार्टी के मध्य प्रदेश अध्यक्ष मनोज यादव कांग्रेस विधायक अनुभा मुंजारे के घर पहुंचे थे। करीब 3 से 4 घंटे तक विधायक से कार वापस देने की बात करते रहे। वहीं विधायक मुंजारे को विधानसभा के शीतकालीन सत्र में शामिल होना था लेकिन मनोज यादव से बातचीत की वजह वे विधानसभा नहीं पहुंच पाईं। जब विधानसभा पहुंचीं तो उन्होंने कहा कांग्रेस में शामिल होने के बाद अखिलेश यादव जी ने उन्हें बधाई दी। उस समय उन्होंने अखिलेश यादव से कहा था कि आपकी कार जब भी आप कहेंगे वापस कर देंगे । जिस पर अखिलेश यादव ने कहा कि कार उन्होंने गिफ़्ट की थी।

bhopal 2024 vanmela
भोपाल अंतर्राष्ट्रीय वन मेला दिसंबर 2024

अखिलेश वापस मांगेंगे तो लौटा दूंगी कार-अनुभा मुंजारे

ऐसे में विधायक मुंजारे ने कहा कि सपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज यादव कार वापस लेने आए थे लेकिन जब अखिलेश यादव जी उन्हें पत्र लिखेंगे या फ़ोन करेंगे तब वे कार जरूर वापस कर देंगी लेकिन अभी वे कार वापस नहीं करेंगी। ऐसे में अब सवाल यह उठता है कि जब समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, जिन्होंने अनुभा मुंजारे को उस समय कार गिफ़्ट की थी जब वे सपा में थीं, जब उन्होंने रिटर्न करने की माँग नहीं की …तो मध्य प्रदेश में सपा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज यादव आखिर किस अधिकार से उपहार में दी हुई कार वापस मांग रहे हैं।

(प्रकाश कुमार पांडेय)

Exit mobile version