यूपी के डिप्टी सीएम का अखिलेश पर करार हमला…कहा समाजवादी पार्टी का नाम बदलकर रख लें ”नमाजवादी पार्टी”….’2027 में यह होने वाली है ‘समाप्तवादी पार्टी’

Samajwadi Party National President Akhilesh Yadav BJP Uttar Pradesh Deputy CM Keshav Prasad Maurya

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की ओर से संसद में संभल हिंसा का मुद्दा उठाये जाने के बाद से उन पर बीजेपी की ओर से हमले तेज हो गए है। इस बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने संभल हिंसा के दौरान हुई मुस्लिमों की मौत के लिए बीजेपी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। अखिलेश यादव के इसी बयान को लेकर अब सियासत गरमा गई है। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा प्रमुख पर पलटवार किया। साथ ही सपा प्रमुख को पार्टी का नाम बदलने की नसीहत दे दी है।

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा है कि समाजवादी पार्टी का आचरण बताता है कि उसे अब मुस्लिम लीग में विलय कर लेना चाहिए, या फिर समाजवादी पार्टी को नाम बदलकर नमाजवादी पार्टी रख लेना चाहिए। मौर्य ने लिखा कि आने वाले 2027 में इस पार्टी का समाप्तवादी पार्टी बनना लगभग तय है। डिप्टी सीएम मौर्य ने कहा अखिलेश यादव का लोकसभा में दिया भाषण झूठ पूरी तर​ह से पुलिंदा था, जो उनकी की गरिमा और सच्चाई दोनों के पूरी तरह से खिलाफ है।

संभल हिंसा: सपा ने लोकसभा और राज्यसभा में किया हंगामा…उपचुनाव की धांधली से ध्यान हटाने का प्रयास

संभल हिंसा पर समावादी पार्टी का लोकसभा और राज्यसभा में दिए जाने वाले बयान पर हंगामा मच गया। लोकसभा में संभल हिंसा पर बोलते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इसे बीजेपी की सोची- समझी साजिश करार दिया है। वहीं राज्यसभा में सपा सांसद रामगोपाल यादव ने इसे उपचुनाव में हुई धांधली से ध्यान हटाने के लिए कराया गया दंगा बताया।

संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान विपक्षी INDIA ब्लॉक के नेताओं ने अडाणी और उत्तर प्रदेश के संभल में हुई हिंसा को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा शामिल हुए। सपा और TMC इस प्रदर्शन में शामिल नहीं हुए। लेकिन संभल मामले पर सपा सांसदों ने लोकसभा और राज्यसभा में अपनी बात रखी।

सपा संसदों बयानों का मतलब क्या है
संभल घटना एक सोची-समझी साजिश

लोकसभा में उत्तर प्रदेश में संभल हिंसा पर बोलते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा संभल में जो घटना हुई है वह सोची समझी साजिश है। ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि उत्तर प्रदेश की 9 सीटों पर उपचुनाव थे। संभल में भाईचारे को गोली मारने का काम हुआ है।भाजपा और उसके सहयोगी दलों द्वारा पूरे देश में खुदाई की बातें देश के भाईचारे को खो देगी।

उपचुनाव की धांधली से ध्यान भटकाया

वहीं राज्यसभा में संभल घटना पर बोलते हुए सपा सांसद रामगोपाल यादव ने कहा पुलिसकर्मियों के साथ कुछ वकील नारा लगाते हुए ढोल नगाड़े के साथ मस्जिद में प्रवेश किया। जिससे लोगों को लगा ये मस्जिद तोड़ने जा रहे हैं। सम्भल में बीजेपी ने सुनियोजित तरीके से हिंसा करवाई है। यह उपचुनाव की धांधली से ध्यान भटकाने के लिए किया गया।

(प्रकाश कुमार पांडेय)

Exit mobile version