सलमान खान को मिली धमकी- ‘मूसेवाला जैसा करेंगे हाल’
मुंबई- बॉलीवुड के दबंग खान यानी की सलमान खान को बीते रविवार (5 जून) को जान से मारने की धमकी मिली है. जिसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी है. महाराष्ट्र गृह मंत्रालय ने सलमान खान की सुरक्षा बढ़ाने का फैसला लिया है. बताया जा रहा है कि रविवार को सलमान खान के पिता सलीम खान को धमकी भरा एक लेटर मिला था. जिसमें साफ शब्दों में सलीम खान और सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी गई है.
लैटर में क्या लिखा?
इस धमकी भरे लेटर में मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या का भी जिक्र है. इसमें लिखा है कि, उनके ( सिद्धू मूसेवाला ) जैसे ही सलमान खान को भी मौत के घाट उतार दिया जाएगा. इधर, मुंबई पुलिस सलमान खान के घर पहुंच गई है. दरअसल, रविवार को सलमान के पिता सलीम खान टहलने के लिए निकले थे, वो जिस बैंच पर बैठे थे उसी पर उन्हें ये धमकी भरा लेटर मिला था. जिसमें लिखा था कि उन्हें और उनके बेटे सलमान खान को मूसेवाला की तरह मार दिया जाएगा. जिसके बाद सलीम खान ने बिना देरी किए मुबंई के बांद्रा इलाके में स्थित पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई.
क्या लॉरेंस बिश्नोई से जुड़ा है मामला
आपको बता दें कि चार साल पहले लॉरेंस बिश्नोई के गैंग ने सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी. इसी गैंग के एक सदस्य ने पुलिस की पूछताछ में इसकी पुष्टि भी की थी. गैंगस्टर का कहना था कि सलमान खान ने काले हिरणों का शिकार किया था इसीलिए लॉरेंस बिश्नोई सलमान से हत्या का बदलना लेना चाहता था.
मुंबई में नहीं हैं सलमान खान
सलमान खान इस वक्त मुंबई में नहीं हैं, बल्कि वो अबू धाबी गए हुए हैं. दरअसल, IIFA अवॉर्ड्स 2022 अबू धाबी स्थित यस आईलैंड में आयोजित किया गया है. जिसमें सलमान खान समेत बॉलीवुड के तमान सेलेब्स शामिल होने के लिए गए हुए हैं.