सलकनपुर मंदिर मामले में 5 संदिग्ध हिरासत में, बाकी आरोपियों पर 50 हजार का इनाम

सीहोर जिले के सलकनपुर स्थित प्रसिद्ध मां विजयासन देवी मंदिर में हुई लाखों की चोरी मामले में कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। पुलिस ने इस मामले में 5 संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है। वहीं पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर 2 नकाबपोश चोरों के फोटो जारी किए हैं। साथ ही पुलिस ने चोरों के बारे में सूचना देने वालों को 50 हजार का इनाम देने की घोषणा की है। सूचना देने के लिए 3 नंबर भी जारी किए गए हैं।

लापरवाही करने पर 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड

सलकनपुर मंदिर चोरी मामले में मंदिर सुरक्षा को लेकर लापरवाही बरतने पर सीहोर एसपी ने 5 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। सीहोर एसपी ने 18वीं वाहिनी के पुलिसकर्मी प्रधान आरक्षक लाल सिंह सहित 4 आरक्षक आलोक सिंह भदोरिया, गौरव गुर्जर, श्याम सिंह मरकाम और पुष्पराज शर्मा को सस्पेंड किया है।

2 नकाबपोश मंदिर के स्ट्रॉन्ग रूम में घुसे

सलकनपुर मंदिर समिति के अध्यक्ष महेश उपाध्याय ने बताया सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात दो नकाबपोश अज्ञात चोरों ने मंदिर के पिछले गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसे। स्ट्रॉन्ग रूम में लगभग 10 लाख रुपए बोरी में भरे रखे थे। यहां से वह नोटों से भरी 6 बोरी लेकर भागे थे। 2 बोरियां मिल गई हैं। उन्होंने बताया कि स्ट्रॉन्ग रूम में कुछ पुराने, कटे-फटे नोटों की बोरियां भी रखी थीं। इससे आशंका है कि चोर इनमें से भी कुछ बोरियां ले गए हैं। अनुमान लगाया गया है कि चोर करीब 8 से 10 लाख रुपए लेकर भागे हैं। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।

मध्यप्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें….

Exit mobile version