राजस्थान में गर्मी आग बरसा रही है। मौसम की ही तरह इस राज्य में राजनीतिक टेम्प्रेचर भी हाई है। पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के अनशन और जन संघर्ष यात्रा के बाद अब उनके समर्थकों का कहना है वे वेट एंड वॉच की स्थिति में है। उन्हें उम्मीद है कि कांग्रेस हाईकमान इस मसले पर जरुर कोई समाधान निकालेगा। दौसा से पायलट समर्थक विधायक और कृषि विपणन राज्यमंत्री मुरारीलाल मीणा ने पायलट की यात्रा और उनकी मांगों को लेकर दावा किया कि वे वेट एंड वॉच की स्थिति में है।
- राज्यमंत्री मुरारीलाल मीणा ने किया दावा
- कांग्रेस हाईकमान जरुर निकालेगा कोई समाधान
- ‘हम सब वेट एंड वॉच की स्थिति में हैं’
- वेट एंड वॉच की स्थिति में कांग्रेस आलाकमान भी
राज्यमंत्री मुरारीलाल मीणा ने पिछले दिनों दौसा दौरे के दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए यह बात कही। उन्होंने सचिन पायलट के आंदोलन की चेतावनी के सवाल पर कहा कि पायलट बड़े नेता हैं। उनकी सभी मांगों का समाधान हाईकमान करेगा। मिल बैठकर कोई न कोई समाधान निकलेगा। हाईकमान ने जो आश्वासन हम सभी को दिया है उसके अनुसार हम सब वेट एंड वॉच की स्थिति में हैं कि क्या फैसला होता है। राज्यमंत्री मीणा ने कहा वे समझते हैं कोई अच्छा फैसला होगा। लेकिन, वे पहले राजेश पायलट के साथ रहे उनसे राजनीति सीखी और अब सचिन पायलट के साथ रहकर काम कर रहा हूं। वहीं थर्ड फ्रंट बनाने के सवाल पर कहा हम कांग्रेस के लोग हैं। मंत्री ने कहा ऐसी कल्पनाओं में कभी नहीं जीना चाहिए। क्योंकि हम सब कांग्रेस के लोग हैं। पायलट वरिष्ठ और जनाधार वाले नेता हैं। उनकी जो भी मांग होंगी हाईकमान उनका समाधान करेगा। वहीं यात्रा में शामिल नहीं होने के सवाल पर मंत्री ने कहा उनका एक महीने से बाहर जाने का प्लान था। जबकि पायलट की यात्रा अचानक तय की गई थी। लेकिन, कुछ लोग जानबूझकर माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। बता दें राजस्थान में कांग्रेस के दो शीर्ष नेताओं के बीच की खींचतान जारी है। सीएम अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के बीच चला आ रहा गतिरोध यदि विधानसभा चुनाव से पहले खत्म नहीं हुआ तो कांग्रेस के लिए काफी मुश्किल हो सकती है। ऐसे में पायलट समर्थक ही नहीं पार्टी आलाकमान भी फिलहाल वेट एंड वॉच की स्थिति में है।