सचिन मीणा के घर गूंजी किलकारियां, सीमा हैदर ने दिया बच्ची को जन्म, सचिन मीणा बने पिता
पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर ने मंगलवार सुबह एक बच्ची को जन्म दिया। यह खुशखबरी ग्रेटर नोएडा के कृष्णा अस्पताल से आई, जहां सीमा ने सुबह 4 बजे बेटी को जन्म दिया। मां और नवजात दोनों स्वस्थ हैं
मशहूर सीमा हैदर पांचवी बार मां बन गई है. यह बच्चा सीमा और सचिम मीणा का है. हैदर ने ग्रेटर नोएडा के अस्पताल में मंगलवार सुबह करीब साढ़े चार बजे बच्ची को दिया जन्म. करीब दो साल पहले चार बच्चों के साथ पाकिस्तान से दुबई और नेपाल के रास्ते सीमा भारत आई थी. हालांकि उसे अभी तक भारत की नागरिकता नहीं मिली है. दोनों की मुलाकात ऑनलाइन पबजी गेम खेलते हुई थी. इसके बाद दोनों में नजदीकियां बढ़ीं और सीमा बच्चों सहित अपने प्रेमी सचिन के पास रहन के लिए आ गई.
सीमा हैदर 2023 में अपने प्रेमी सचिन मीणा से मिलने के लिए पाकिस्तान से भारत आई थीं। सीमा का यह कदम तब सुर्खियों में आया था और कई विवादों के बीच उन्होंने सचिन के साथ रहने का फैसला किया था। अब बेटी के जन्म के साथ परिवार में खुशी की लहर है।
सीमा और सचिन की प्रेम कहानी
सीमा हैदर और सचिन मीणा की मुलाकात ऑनलाइन गेम PUBG के जरिए हुई थी। दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई और सीमा ने अपने चार बच्चों के साथ भारत आने का फैसला किया। सीमा और सचिन की प्रेम कहानी ने सोशल मीडिया और मीडिया में खूब चर्चा बटोरी थी।
देशभर से मिल रही हैं शुभकामनाएं
सोशल मीडिया पर सीमा और सचिन को बधाइयां देने वालों का तांता लगा हुआ है। लोग उनके परिवार के लिए सुखद भविष्य की कामना कर रहे हैं।