Russia Ukraine war:पोलैंड पर गिरी मिसाइल किसने दागी नहीं हुआ खुलासा

रुस और यूक्रेन जंग अब नाटो देश पोलैंड तक पहुंच गई है। पोलैंड के ऊपर एक मिसाइल हमला हुआ है। इस हमले में दो लोगों की मौत हुई है। इसे लेकर पोलैंड की ओर से कहा गया है कि यह मिसाइल रूस में बनी हुई थी। इसके बाद पोलैंड सेना हाई अलर्ट पर है। हालांकि रूस ने ऐसे किसी हमले से साफ इनकार किया है। बता दें इस घटना के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बाली में जी 7 और NATO की इमरजेंसी बैठक बुलाई है। पोलैंड नाटो का हिस्सा है। ऐसे में जंग शुरू होने के बाद यह पहली बार है। जब किसी नाटो सदस्य के ऊपर रूसी मिसाइल का हमला हुआ है।

पोलैंड ने मिसाइल गिरने की पुष्टि

पोलैंड ने मिसाइल गिरने की पुष्टि की है। लेकिन किसने मिसाइल दागी इसे लेकर अब तक स्थिति साफ नहीं हो पाइ्र है। पोलैंड की घटना के बाद रूस के राजदूत को वॉर्सा तत्काल सफाई देने के लिए बुलाया गया। साथ ही कहा जा रहा है कि यह मिसाइल यूक्रेन की सीमा से लगभग 6 किमी दूर पोलैंड के एक गांव प्रेजवेडोव में गिरी है।

मिसाइल रूस की ओर से नहीं दागी बोले बाइडेन

इधर अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडेन ने इससे इनकार किया है कि मिसाइल रुस की ओर से दागी गई है। उन्होंने कहा है कि शुरुआती सबूतों के बल पर इस बात की आशंका न के बराबर है कि मिसाइल को रूस की ओर से दागा गया था। बाइडेन ने कहा कि शुरुआती जांच से यह पता चलता है कि मिसाइल रूस की ओर से नहीं दागी गई थी। बाइडेन ने कहा कि प्रेजवेडोव में कथित तौर पर रूसी रॉकेट के गिरने पर पौलैंड के मीडिया और अधिकारियों के बयान से जानबूझकर भड़काया जा रहा है। उन्‍होंने कहा कि मैं अभी जांच पूरी होने तक कुछ नहीं कहना चाहता हूं। पोलैंड पर हमले से यूक्रेन युद्ध की आंच के नाटो देशों तक पहुंचने का खतरा मंडरा रहा है।

जेलेंस्की बोले NATO ले एक्शन

रुस से युद्ध लड़ रहे यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने नाटो देशों से रूस के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की। उन्होंने कहा कि रूस का आतंक अब सिर्फ हमारे देश की सीमाओं तक सीमित नहीं रहा।नाटो देश पर हमला एक गंभीर मामला है। जेलेंस्की ने इस मामले पर नाटो से रूस के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की मांग भी कर डाली। जेलेंस्की ने पोलैंड के राष्ट्रपति एंड्रेज डूडा से बात करके रूसी मिसाइलों से मारे गए पोलिश नागरिकों की मौत पर शोक जताया है। जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन, पोलैंड, पूरे यूरोप और दुनिया को आतंकवादी रूस से पूरी तरह से बचाना होगा।

Exit mobile version