वक्फ बिल पर घमासान.. बिहार में बिल को लेकर ये राजनीतिक दल आमने सामने

वक्फ बिल पर घमासान.. बिहार में बिल को लेकर ये राजनीतिक दल आमने सामने

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले वक्फ संशोधन बिल आ रहा है। ऐसे में बिल को लेकर बीजेपी का साफ कहना है कि इससे गरीब मुसलमानों को फायदा होगा । वही बीजेपी के घटक दल एनडीए में शामिल जेडीयू और एल जे पी दोनो इस बिल के मुद्दे पर थोड़ा सम्हल कर कदम रख रहे हैं। कांग्रेस और आर जे डी सीधे सीधे इस बिल के खिलाफ है।

बिल पर JDU और LJP का NDA से अलग रूख रखते है
दरअसर इस बिल को लेकर JDU और LJP का NDA से अलग रूख रखते है। JDU और LJP दोनों ही बिहार में अल्पसंख्यक वोटों को साध के चलते हैं। ऐसे में चुनाव के ठीक पहले वक्फ संशोधन बिल आना कही न कही दोनों दलों को राजनैतिक तौर पर अपने वोटर साधने होंगे ऐसे में दोनों ही दल सम्हल सम्हल के इस मुद्दे पर बोल रहे हैं।

चिराग और मांझी ने किया आरजेडी और कांग्रेस पर हमला
वक्फ संशोधन बिल को लेकर चिराग पासवान और जतीन मांझी ने लालू यादव और कांग्रेस पर निशाना साधा उन्होंने कहा कि कांग्रेस और लालू प्रसाद यादव ने मुस्लिमों को वोट बैंक से ज्यादा कुछ नहीं समझा। इसलिए ये लोग वक्फ के बिल का विरोध कर रहे हैं। वही ऑल इंडिया पर्सनल लॉ बोर्ड भी इस मामले में बीजेपी के खिलाफ है । ऐसे में बीजेपी के लिए बिल का संशोधन एक चुनौती भरा कदम होगा। क्योंकि बिहार की राजनीति में बीजेपी को एनडीए के दोनो ही घटक दलो की सख्त जरूरत है। उनके बिना बिहार में चुनाव जीत पाना बीजेपी के लिए टेढी खीर साबित होगी।

बीजेपी के लिए कठिन फैसला
वक्फ बिल में भले ही सरकार संशोधन कर रही हो लेकिन ये भड़ा ही चुनौती भरा है। क्योंकि इसी साल बिहार में चुनाव है लिहाजा बीजेपी के घटक दल इस पर नाप तौल कर बोल रहे हैं तो वहीं चिराग पासवान ने अपने पिता की राजनीति को अपना लिया और उनके नक्शे कदम पर चल पड़े है। चिराग ने कहा कि है उनके पिता की तरह वो अपना राजनैतिक करियर दांव पर लगा देंगे लेकिन साथ उसी पार्टी का देंगे जो मुसलमान को बिहार का मुख्यमंत्री बनाना पसंद करें।

 

Exit mobile version