छत्तीसगढ़ में राज्योत्सव पर रार! सरकार गिना रही उपलब्धि…विपक्ष कर रहा प्रहार…!
छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर राजधानी रायपुर में राज्योत्सव की शुरुआत हुई, लेकिन सियासत का भी आगाज हो गया। 4 से 6 नवंबर तक तीन दिवसीय चलने वाला यह राज्योत्सव शुरू होने के साथ ही चर्चा का विषय बन चुका है। जहां पक्ष और विपक्ष प्रदर्शनी को लेकर एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं।
राज्योत्सव की शुरुआत!
तीन दिवसीय राज्योत्सव की शुरुआत
4-6 नवम्बर तक चलेगा राज्योत्सव
राज्योत्सव पर रार
सत्ता पक्ष और विपक्ष में आरोप-प्रत्यारोप
बीजेपी गिनाएगी 10 माह की उपल्पधियां
कांग्रेस का सरकार पर हमला
कहा- अपराधिक घटनाएं है उपलब्धि!
‘उसी की लगाएगी प्रदर्शनी’
राज्योत्सव में लगेगी प्रदर्शनी
सरकार गिनाएगी 10 माह के काम-काज
प्रदर्शनी पर कांग्रेस का तंज
कहा- अपराधियों की होगी प्रदर्शनी
छत्तीसगढ़ के रायपुर में राज्योत्सव की शुरुआत 4 नवंबर से शुरू हो रही है। जहां मुख्य अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव शामिल हों रहे हैं। राज्योत्सव के शुभारंभ पर एमपी के सीएम डॉ.मोहन यादव ने बधाई दी है। इस राज्योत्सव में छत्तीसगढ़ की संस्कृति और परंपरा से जुड़ी अलग-अलग तरह की प्रदर्शनियां लगाई जा रही है। राजोत्सव में लगने वाले प्रदर्शनी को लेकर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा है राज्य उत्सव की प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ की संस्कृति एवं परंपरा तो होगी ही। लेकिन साथ ही छत्तीसगढ़ में बीजेपी के 10 महीने के कार्यकाल की उपलब्धियां भी उजागर की जाएगी। जिसमें महतारी वंदन योजना, 2 साल के किसानों का बकाया बोनस, धान खरीदी तमाम उपलब्धियों को दर्शाया जाएगा।
वहीं राज्योत्सव में लगाए जाने वाले प्रदर्शनी को लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने तंज कसा है। पीसीसी चीफ का कहना है कि बीजेपी अपने 10 माह के किस कार्यकाल को लेकर प्रदर्शनी लगवाएगी। क्या जितने भी चाकू बाजी हुए हैं। उन सभी के प्रदर्शनी लगायेंगे या फिर जो भी अपराधी अपराध कर रहे है उन सभी की तस्वीर लगाएंगे।