महाराष्ट्र विधानभा चुनाव के बीच अमरावती लोकसभा सीट से पूर्व सांसद बीजेपी की दिग्गज नेता नवनीत राणा की एक जनसभा में कुछ लोगों ने हमला कर दिया, सभा कुर्सियां फेंकी गईं। इस हंगामे में नवनीत बाल-बाल बच गईं। ऐसे में पूर्व सांसद ने हंगामे के बाद आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है।
बता दें पूरा मामला अमरावती के दरियापुर निर्वाचन क्षेत्र का है। जहां भाजपा की पूर्व सांसद नवनीत राणा शनिवार 16 नवंबर को युवा स्वाभिमान पार्टी के प्रत्याशी रमेश बुंदेली के लिए चुनाव प्रचार कर रहीं थीं।
नवनीत राणा अभी जनसभा को संबोधित कर ही रहीं थीं, उनकी सभा में मौजूद कुछ कथित उपद्रवियों ने हंगामा शुरु कर दिया। कुर्सियां तोड़नी और एक-दूसरे के पर फेंकना शुरू कर दिया। अचानक हुए इस तरह के हंगामे में भाजपा की नेता बाल-बाल बचीं।
वहीं हंगामे के बाद नवनीत राणा समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय खल्लार थाने पहुंचीं। जहां उन्होंने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।। बता दें इस पूरे हंगामे का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। जिसके अधार पर पुलिस आरोपियों की पहचान कर रही है।
बता दें कि महाराष्ट्र में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव की तारीख करीब आ रही है, वैसे-वैसे सियासी पारा राज्य में चढ़ता जा रहा है। महाराष्ट्र में सभी 288 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में बुधवार 20 नवंबर को मतदान होगा। जिसके नतीजे 23 नवंबर को सामने आने वाले हैं।
आखिर कौन हैं नवनीत राणा?
बता दें @नवनीत राणा अमरावती से निर्दलीय सांसद भी रह चुकी हैं। उनके पति रवि राणा विधायक हैं। नवनीत राणा ने अपनी शादी के बाद 2014 के लोकसभा चुनाव में एनसीपी के टिकट पर अमरावती लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था। हालांकि वे चुनाव हार गई थीं। इसके बाद नवनीत 2019 के लोकसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उतरीं और जीत हासिल की। इसके बाद उन्हें कांग्रेस और एनसीपी की ओर से अपना भी समर्थन दिया था। बता दें नवनीत राणा एक माडल भी रह चुकी हैं। उन्होंने पंजाबी और दक्षिण भारतीय फिल्मों में भी काम किया है। साल 2011 में विधायक रवि राणा के साथ उनका विवाह हुआ था। विवाह के कुछ समय बाद ही राजनीति में आ गई थीं।
प्रकाश कुमार पांडेय