अग्निपथ पर बिहार में बवाल, शहर- शहर में पत्थरबाजी
सेना में नई भर्ती स्कीम अग्निपथ को लेकर बिहार में लगातार चौथे दिन भी विरोध प्रदर्शन जारी है. अग्निपथ योजना के खिलाफ बिहार में प्रदर्शन कर रहे छात्र संगठनों ने 18 जून को राज्य बंद का आह्वान किया है. बिहार बंद को राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और वाम दलों के नेताओं ने अपना समर्थन दिया है. इधर, प्रदर्शन के चौथे दिन पटना के मसौढ़ी में तारगेना स्टेशन के पास पत्थरबाजी और फायरिंग हुई है. प्रदर्शनकारियों ने स्टेशन में तोड़फोड़ कर पार्किंग में खड़ी गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया है. इतना ही नहीं प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर भी पथराव किया है प्रदर्शनकारियों को काबू में करने के लिए पुलिस को कई राउंड फायर करने पडे.
बताया जा रहा है कि मसौढ़ी रेलवे स्टेशन पर छात्र सुबह से ही जुटने लगे. प्रदर्शनकारी छात्रों ने स्टेशन मास्टर के केबिन और बुकिंग काउंटर को भी आग के हवाले कर दिया. इसके बाद प्रदर्शनकारियों की ओर से पुलिस पर 10-15 राउंड फायर किए गए. बचाव में पुलिस ने 100 से ज्यादा राउंड गोलियां चलाई हैं.
15 जिलों में इंटरनेट सेवा ठप
प्रदर्शनक को देखते हुए प्रदेश में सभी प्राइवेट स्कूलों ने छुट्टी घोषित कर दी है. इनका ही नहीं राज्य के 15 जिलों में सरकार ने 19 जून तक इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी है. मुंगेल, तारापुर बीडीओ की गाड़ी में तोड़फोड़ की है. जहानाबाद के टेहरा बाजार में भी प्रदर्शनकारियों ने सुबह से ही पथराव के बाद ट्रक में आगजनी की वारदात को अंजाम दिया है.
अब तक 435 की गिरफ्तारी हुई
प्रदेशभर में पुलिस ने अब तक 435 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि अब तक पूरे प्रदेश में 31 एफआईआर दर्ज हुई है. सरकार की अग्निपथ स्कीम का विरोध अब तमिनाडु और पंजाब जैसे राज्यों में भी पहुंच गया है. एक तरफ पंजाब के लुधियाना रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शनकारियों ने तोड़फोड़ की है. हालांकि पुलिस ने कुछ युवकों को हिरासत में ले लिया और अन्य लोगों को समझा-बुझाकर लौटा दिया.