भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का क्रिकेटिंग करियर इन दिनों कुछ खास नहीं चल रहा है. रोहित लंबे समय से फॉर्म से जूझ रहे है, वहीं उनकी कप्तानी में टीम एक के बाद एक आईसीसी टूर्नामेंट्स हारते चली आ रही है. ऐसे में कहा जा रहा है कि साल के अंत में होने वाला वनडे वर्ल्डकप रोहित के क्रिकेटिंग करियर का आखिरी वर्ल्डकप हो सकता है. लेकिन ऐसा क्यों कहा जा रहा , इसके पीछे भी कई कारण है. चलिए आपको उन कारणों के बारे में बताते हैं.
1. उम्र बन रही है वजह
2007 टी 20 वर्ल्डकप में आयरलैंड के खिलाफ डेब्यू करने वाले रोहित शर्मा अब 36 साल के हो चुके हैं. आमतौर पर इस उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेटर्स सन्यास ले लेते है. अगले वर्ल्डकप तक रोहित की उम्र 40 के ऊपर हो जाएगी. इसलिए वर्ल्डकप के बाद रोहित का वनडे सेटअप में जगह बन पाना मुश्किल है या ये कहे कि नामुमकिन है. इसके अलावा बीसीसीआई शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन जैसे यंगस्टर्स को टीम के वनडे सेटअप के लिए ग्रूम कर रही है, जिसके चलते रोहित इस वनडे वर्ल्डकप के बाद टीम में नजर नहीं आने वाले हैं.
2. टी-20 सेटअप से पहले ही हो गए बाहर
टी 20 वर्ल्डकप में करारी हार के बाद टीम इंडिया में बदलाव शुरू हो गए थे. अब हार्दिक पांड्या की कप्तानी में बीसीसीआई ने टी 20 में पूरी युवा ब्रिगेड उतार दी है. याद रखने वाली बात है कि वर्ल्डकप के बाद भारत 8 टी 20 मैच खेल चुका है, लेकिन रोहित इनमें नजर आ नहीं आएं है. सिलेक्टर्स पहले ही बोल चुके है कि वे अगले साल होने वाले वर्ल्डकप के लिए यंगस्टर्स की नई टीम तैयार करेंगे.
3. टेस्ट में बच सकती है कप्तानी
टेस्ट सेटअप में रोहित अपनी कप्तानी अगले दो तीन सालों के लिए जारी कर सकते है. टीम के पास अभी कोई स्पेशिलस्ट ओपनर नहीं है, साथ ही बीसीसीआई अगले 2-3 सालों में रोहित की कप्तानी में भारत का नया टेस्ट कप्तान ग्रूम करवाना चाहेगी. भारतीय टीम रोहित की कप्तानी में पिछली टेस्ट चैंपियनशिप हार चुकी है. ऐसे में इस बार के टेस्ट चैंपियनशिप सर्कल में रोहित पर भारी दबाब होने वाला है. हालांकि इस पर भी अभी कुछ खुलकर नहीं कहा जा सकता है. हाल ही में खबरे आई थी कि बीसीसीआई वेस्ट इंडीज सीरीज के बाद रोहित बीसीसीआई के साथ अपनी कप्तानी के भविष्य को लेकर बैठने वाले है. इसलिए इस पर बोलना अभी जल्दबाजी होगी.
4. फिटनेस भी एक कारण
रोहित शर्मा की फिटनेस पर लंबे समय से सवाल उठते आएं है. जहां भारतीय टीम की पिछले सालों में फिटनेस में सुधार हुए है, वहीं रोहित शर्मा हर समय अनफिट नजर आएं है. कप्तान होने के चलते उन्हें हर बार बीसीसीआई से रियायत मिल जाती थी, लेकिन अब बीसीसीआई भी एक्शन मोड में आ चुकी है. फिटनेस के साथ साथ रोहित की उम्र भी उनके सन्यास का कारण बन सकती है.
रोहित के कोच का बड़ा बयान
रोहित शर्मा के बचपन के कोच दिनेश लाड का कहना है कि मुमिकन है रोहित का यह इंटरनेशनल क्रिकेट में आखिरी साल हो क्योंकि अगले साल टी 20 वर्ल्डकप होना है और वर्ल्डकप अब फास्ट पेस गेम हो चुका है. रोहित की उम्र और फिटनेस को देखते हुए लगता है कि इस साल होने वाला वनडे वर्ल्डकप उनका आखिरी इंटरनेशनल टूर्नामेंट होगा.