भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाना है. मैच लंदन के द ओवल मैदान में होना है. लेकिन इससे पहले एक बड़ी खबर आ रही है जो इंडियन फैंस को निराश कर सकती है. रिपोर्ट्स के अनुसार फाइनल मुकाबले से एक दिन पहले कप्तान रोहित शर्मा चोटिल हो गए है. रोहित को यह चोट थ्रोडाउन प्रैक्टिस के दौरान लगी है.
टीम इंडिया ने नहीं दिया है अपडे़ट
रोहित शर्मा को मंगलवार के दिन थ्रोडाउन्स के दौरान बाएं हाथ के अंगूठे में चोट लग गई है. चोट लगने के बाद रोहित शर्मा तुरंत नेट्स से बाहर चले गए, जिसके बाद टीम के फिजियो ने उनका इलाज किया और चोट पर टेप लगाया . रोहित ने कुछ देर बाद नेट्स में लौटने की कोशिश करी लेकिन एहतियात के तौर पर टीम के फिजियो ने उन्हें ऐसा करने से मना कर दिया. हालांकि अच्छी बात यह है कि चोट ज्यादा गंभीर नहीं है, लेकिन इसके ऊपर भारतीय़ टीम की तरफ से कोई आधिकारिक अपडेट नहीं आया हैं.
वर्ल्डकप में भी हुए थे रोहित चोटिल
रोहित शर्मा इससे पहले टी 20 वर्ल्डकप के सेमिफाइनल के दो दिन पहले भी चोटिल हो गए थे. उस समय भी उनकी कलाई पर 150 किमी की रफ्तार से गेंद आकर लगी थी. हालांकि रोहित की चोट गंभीर नहीं थी , जिसके बाद उन्होंने सेमिफाइनल खेला था, लेकिन भारतीय टीम इस सेमिफाइनल को 10 विकेट से हार गई थी.
टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की टीमे
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ईशान किशन, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट।
स्टैंडबाय खिलाड़ी : यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव
ऑस्ट्रेलिया-पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, माइकल नेसर, स्टीव स्मिथ (उप-कप्तान), मिशेल स्टार्क, डेविड वॉर्नर
स्टैंडबाय खिलाड़ी : मिच मार्श, मैथ्यू रेनशॉ