भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा बॉक्सिंग डे टेस्ट की दूसरी पारी में भी फेल रहे। इस बार रोहित ने धीमी शुरुआत की। वह 40 गेंदों तक क्रीज पर रहे लेकिन सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो गए। पैट कमिंस ने 17वें ओवर में रोहित को आउट किया। इस सीरीज में रोहित ने अभी तक 5 पारियों में बैटिंग की है। उसमें चार बार सिंगल डिजिट स्कोर पर आउट हुए हैं। उनकी सबसे बड़ी पारी 10 रनों की रही है। विराट कोहली का बल्ला भी इस पारी में नहीं चला। 29 गेंद खेलने के बाद विराट 5 रन ही बना सके। एक बार फिर वह ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद पर आउट हुए। इस सीरीज में विराट अभी तक 6 बार आउट हुए है। हर बार गेंद ऑफ स्टंप के बाहर थी और विकेट के पीछे वह कैच आउट हुए। पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में शतक के बाद लगा कि विराट ने फॉर्म हासिल कर ली लेकिन इसके बाद से उनके बल्ले से रन नहीं निकले हैं। रोहित और विराट जैसे खिलाड़ीयों का नहीं चल पाना भारत के लिए हार का सबसे बड़ा कारण बना। दोनो के खराब form के चलते अब सोशल मीडीया पर यूजर्स दोनो को काफी ट्रोल कर रहे है। सोशल मीडील प्लेटफॅार्म X पर हैप्पी रिटायरमैंट ट्रेंड़ कर रहा है और लोग उन्हें टेस्ट क्रिकेट से सन्यान लेने की सलाह दे रहे है।