लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होना है। इससे पहले प्रचार में राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है। चुनावी रैलियों में बड़े बड़े वादे और दावे किये जा रहे हैं। इस बीच लालू प्रसाद यादव की पार्टी आरजेडी ने चुनावी घोषणा पत्र जारी किया है। जिसका नाम परिवर्तन पत्र दिया है। पहले चरण के मतदान से 6 दिन पहले जारी किये गये घोषणा पत्र में आरजेडी ने 1 करोड़ नौकरियां देने और 24 वचन पार्टी ने दिये हैं।
- बिहार को स्पेशल स्टेटस दिलाए जाने का वादा
- 1 करोड़ नौकरियां और 2024 के लिए 24 वचन
- RJD का ‘परिवर्तन पत्र’ जारी,तेजस्वी ने किए कई वादे
- बिहार में लालू यादव की पार्टी आरजेडी घोषणा पत्र जारी
- पहले चरण की वोटिंग से 6 दिन पहले जारी किया घोषणा पत्र
- घोषणा पत्र को दिया ‘परिवर्तन पत्र’ का नाम
- तेजस्वी यादव ने जारी किया पार्टी का परिवर्तन पत्र
- देश के लोगों को एक करोड़ सरकारी नौकरी देने का वादा
- पुरानी पेंशन योजना को फिर से लागू करने का भी किया वादा
- एक करोड़ लोगों को सरकारी नौकरी का वादा
लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग से 6 दिन पहले राष्ट्रीय जनता दल का चुनावी घोषणा पत्र जारी हो गया है। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने परिवर्तन पत्र के नाम से घोषणा पत्र लॉन्च किया है। इस परिवर्तन पत्र में सबसे बड़ा दावा जेडीयू ने सरकारी नौकरियों को लेकर किया है। तेजस्वी यादव ने इसे लेकर ऐलान किया है कि देश में महागठबंधन की सरकार बनेगी तो एक करोड़ लोगों को सरकारी नौकरी दी जाएगी। तेजस्वी यादव ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि अगर इंडिया गठबंधन के सत्ता में आने पर हम देश भर में एक करोड़ युवाओं को सरकारी नौकरी का तोहफा देंगे। देश में आज बेरोजगारी सबसे बड़ा दुश्मन है। बीजेपी के लोग इस अहम मसले के बारे में बात नहीं करते हैं। कभी उन्होंने दो करोड़ लोगों को नौकरी देने का वादा किया था लेकिन पूरा नहीं किया, तेजस्वी ने कहा हम जो कहते हैं वह पूरा करते हैं। हम 1 करोड़ नौकरियां देंगे।
2024 में RJD के 24 वचन
प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी के घोषणा पत्र को जारी करते हुए आरजेडी की ओर से कहा गया है कि परिवर्तन पत्र जारी में 2024 के चुनावों के लिए 24 वचन शामिल हैं। साथ ही बिहार के विकास के लिए हम जो भी वादे किये जाएंगे उन्हें हम पूरा करेंगे। तेजस्वी यादव ने घोषणा पत्र लांच करते हुए कहा कि देश में हम पुरानी पेंशन योजना को वापस लागू करेंगे। इसके साथ ही बिहार को विशेष राज्य का दर्जा भी हम दिलाएंगे। तेजस्वी ने बिहार को स्पेशल पैकेज दिलाने का भी वादा अपने परिवर्तन पत्र में किया है।
हर घर को 500 रुपये में गैस सिलेंडर
आरजेडी के घोषणा पत्र में तेजस्वी यादव ने वादा किया है कि अगर उनका गठबंधन सत्ता में आता है तो 15 अगस्त से आपको बेरोज़गारी से आजादी मिलनी शुरू होगी और रक्षाबंधन के दिन अपनी गरीबी से जूझ रही बहनों को हम 1 लाख रुपये की मदद देंगे। इसके साथ ही रसोई गैस सिलेंडर 500 रुपये की कीमत पर उपलब्ध कराया जाएगा।
200 यूनिट तक बिजली मुफ्त
तेजस्वी ने आगे कहा बिहार राज्य में बिजली सबसे महंगी है। हमारी सरकार बनी तो हम लोगों को 200 यूनिट बिजली मुफ्त देंगे। इसके अलावा स्वामीनाथन समिति की सिफारिशों के साथ दस तरह की फसलों के लिए पूरे देश में एमएसपी लागू की जाएगी। तेजस्वी ने कहा महागठबंधन की सरकार बनने पर अग्निवीर योजना को वापस लिया जाएगा। अर्धसैनिक बलों को सर्वोच्च बलिदान देने के बाद शहीद का दर्जा दिया जाएगा।