टीका और टोपी….तुष्टीकरण की हद…तेजस्वी ने आखिर क्यों मिटाया माथे का टीका…इफ्तार पार्टी में हुए शामिल … !
राजद नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के दरभंगा दौरे के दौरान मंदिर में पूजा और रोजा इफ्तार पार्टी में शामिल होने के बाद बिहार की राजनीति गरमा गई है। दरअसल उन पर आरोप लग रहा है कि माथे पर लगा टीका मिटाकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी इफ्तार पार्टी में शामिल होने पहुंचे थे। यह आरोप भूमि मंत्री संजय सरावगी ने लगाया है। जबकि राजद नेता तेजस्वी यादव ने इसे सांप्रदायिक सौहार्द बताया है।
बिहार के मंत्री संजय सरावगी का हमला
तेजस्वी पर टीका मिटाने का आरोप
माथे पर लगा टीका मिटाया
इफ्तार पार्टी में हुए तेजस्वी शामिल
मंत्री संजय सरावगी ने बोला तेजस्वी पर हमला
तेजस्वी प्रसाद यादव का अलग ही रूप दिखा
‘जहां टीका से नफरत और जालीदार टोपी से प्रेम’
नेता प्रतिपक्ष ने माता अहिल्या का टीका लगाकर पूजा की
दूसरी तरफ दावते ए इफ्तार पार्टी में टीका मिटाकर हुए शामिल
जालीदार टोपी पहनकर और टीका को मिटाकर पहुंचे
बता दें बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और राजद नेता तेजस्वी यादव दरभंगा के दौरे पर थे। जहां वे पहले अहिल्या स्थान मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंचे। इसके बाद इफ्तार पार्टी में शामिल हुए। ऐसे मेंराज्य की सियासत गरमा गई है। बिहार की नीतीश कुमार सरकार में मंत्री संजय सरावगी ने इसे लेकर तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला है। मंत्री सरावगी ने कहा तेजस्वी यादव माथे पर लगा टीका मिटाकर इफ्तार में शामिल हुए है। यह उनका मुस्लिमों के प्रति प्रेम दर्शाता है। इसके साथ ही गंदी मानसिकता को भी दर्शाता है। तेजस्वी को टीका से नफरत है।
दरअसल दरभंगा दौरे के दौरान तेजस्वी यादव का कमतौल क्षेत्र में अहिल्या गौतम मंदिर परिसर में राजद के दरभंगा जिला अध्यक्ष उदयशंकर यादव और पूर्व विधायक ऋषि मिश्रा ने उनका जोरदार स्वागत किया। राजद नेता तेजस्वी यादव भी पहले अहिल्या स्थान मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंचे। इसके बाद उन्होंने गौतम कुंड का मुआयना किया।
तेजस्वी के साथ पूर्व मंत्री ललित यादव, अब्दुलबारी सिद्दीकी और जाले के पूर्व विधायक रामनिवास प्रसाद, ओम प्रकाश खेड़िया मिठू खेड़िया भी मौजूद थे। अहिल्या गौतम मन्दिर में राजद नेता पूजा अर्चना के बाद तेजस्वी यादव सहित जाले स्थित अल्हदा अकेडमी पहुंचे। जहां आयोजित दावते ए इफ्तार पार्टी में शामिल हुए। इसके बाद से ही दरभंगा में राजनीति गरमा गई है।.. प्रकाश कुमार पाण्डेय