मिलिए हिमाचल प्रदेश के सबसे अमीर प्रत्याशियों से

हिमाचल प्रदेश विधानसभा

हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को वोटिंग होनी है। 68 सीटों की विधानसभा के लिए एक ही दिन में वोटिंग होगी और इसके नतीजे 8 दिसंबर को आऐंगे। ऐसे में दोनो दलो के प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल कर दिए है। आइए जानते है इन नामांकन के जरिए कि हिमाचल के सबसे धनवान प्रत्याशी कौन हैं और कितने की संपत्ति के मालिक हैं।

 

कौन हैं अमीर प्रत्याशी

सबसे अमीर प्रत्याशियों की लिस्ट में पहला नाम भाजपा के प्रत्याशी का है । उसके बाद कांग्रेस के प्रत्याशियों के नाम इस लिस्ट में आते हैं।

1- बलवीर वर्मा

बलवीर वर्मा के पास 1.25 अरब की प्रापर्टी है और ये चौपाल से भाजपा के उम्मीदवार हैं।

 

बलवीर वर्मा

2- रघुवीर बाली

रघुवीर नौगांव बगवां से कांग्रेस के प्रत्याशी हैं, इनके पास 1 .04 अरब की संपत्ति है।

रघुवीर बाली

3 -विक्रमादित्य सिंह

ये 1.02 अरब की सपंत्ति के मालिक हैं और ये कांग्रेस पार्टी से मैदान में हैं इनकी विधानसभा शिमला ग्रामीण है ।

विक्रमादित्य सिंह

4 –डॉक्टर राजेश शर्मा

ये 61.52 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं और ये देहरा विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी हैं।

राजेश शर्मा

5- रजनीश किमटा

ये 31.25 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं और चौपाल से कांग्रेस प्रत्याशी हैं।

रजनीश किमटा

6-आशीष बुटेल

ये 30.26 करोड़ की सपंत्ति के मालिक हैं और पालमपुर सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी हैं।

आशीष बुटेल

हिमाचल के ये अमीर उम्मीदवारों में बलवीर वर्मा, रघुवीर बाली, रजनीश किमटा सभी बड़ी और लक्जरी गाड़ियों के शौकीन हैं।

Exit mobile version