बंगाल में बीजेपी का सुपड़ा साफ
पश्चिम बंगाल के नगरीय निकाय चुनाव में तृणमूल कांग्रेस (TMC) को बंपर जीत मिली है. टीएमसी ने 102 नगरपालिका पर जीत दर्ज की है. 27 फरवरी को पश्चिम बंगाल में नगरीय निकाय चुनाव हुए थे. पश्चिम बंगाल में 108 नगरपालिका सीटों में से अकेले टीएमसी ने 102 सीटों पर जीत दर्ज की है. बंगाल की मुख्य विपक्षी पार्टी बनकर उभरी बीजेपी निकाय चुनाव में खाता भी नहीं खोल पाई है. इस जीत के बाद प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट कर उम्मीदवारों को बधाई दी है. ममता बनर्जी ने ट्वीट कर लिखा कि, हमें भारी जनादेश देने के लिए मां माटी मानुष का ह्रदय से आभार.नगर चुनावों में अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस के विजयी उम्मीदवारों को बधाई. बता दें कि बीजेपी अब तक एक भी नगर पालिका नहीं जीत पाई है. वहीं शुभेंदु अधिकारी के गढ़ कांथी नगरपालिका को भी बीजेपी ने खो दिया है. निकाय चुनाव में 8,160 प्रत्याशी मैदान में थे. जिनमें तृणमूल के 2,258, बीजेपी के 2021, माकपा के 1588 और कांग्रेस के 965 उम्मीदवार अपना भाग्य अजमा रहे थे.