आईपीएल 2023 में आज रॉयल चैलेंजर बैंगलोर और मुंबई इंडियन्स के बीच मुकाबला होगा. मैच शाम 7.30 बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. आरसीबी का वानखेड़े पर रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है. बैंगलोर वानखेड़े में मुंबई से लगातार तीन मैच हारी है. हालांकि आरसीबी और मुंबई के लिए यह सीजन एक जैसा जा रहा है. दोनों टीमे 10 अंको के साथ पॉइंट्स टेबल में छठवे और आंठवे स्थान पर बनी हुई है. ऐसे में आज जो टीम जीतेगी , वो तीसरे स्थान पर आ जाएगी.आपको बता दें कि मुंबई और बैंगलोर सीजन में दूसरी बार टकराने जा रहे है. सीजन के पहले लेग में जब दोनों टीमे आमने सामने आई थी, तब आरसीबी ने मुंबई को 8 विकेट से रौंधा था. वानखेड़े में हेड टू हेड मैचों की बात करें तो दोनों टीमों ने अभी तक 8 मैच खेले है जिसमें मुंबई को 5 बार जीत मिली है, वहीं बैंगलोर को 3 बार जीत का स्वाद चकने मिला है.
रोहित का फॉर्म मुंबई की चिंता
मुंबई 10 मैचों में 10 अंको के साथ अभी पॉइंट्स टेबल पर आंठवे स्थान पर है. टीम की गेंदबाजी और बल्लेबाजी धीरे धीरे सॉर्ट हो रही है , लेकिन कप्तान रोहित का फॉर्म अभी भी टीम के लिए सरदर्द बना हुआ है. रोहित के लिए यह सीजन किसी बुरे सपने जैसे जा रहा है. वे लगातार डक बनाकर आउट हो रहे है. पिछले मैच में डक पर आउट होने के साथ रोहित आईपीएल में सबसे ज्यादा बार डक पर आउट पर होने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.
गेंदबाजी बैंगलोर की कमजोरी
बैंगलोर के लिए उनकी गेंदबाजी परेशानी का सबब बने हुए है. जोश हेजलवुड़ के आने के बाद टीम की गेंदबाजी को मजबूती मिली है, लेकिन अभी भी आरसीबी की गेंदबाजी बड़े टोटल डिफेंड नहीं कर पा रही है. वहीं बल्लेबाजी में टीम झंडे गाड़ रही है. विराट. फाफ गजब के फॉर्म , वहीं अब मिडिल ऑर्डर ने भी टीम के लिए कॉन्ट्रिव्यूशन करना शुरू कर दिया है. बैंगलोर ने भी सीजन में 10 मैच खेले है जिसमें 5 मैचों में जीत मिली है और 5 मैचों में हार मिली है.
वेदर कंडीशन
मुंबई में आज मौसम अच्छा रहेगा . तापमान की करें तो मुंबई में मंगलवार का तापमान 34 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है.
पिच रिपोर्ट
वानखेड़े स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए बड़ी अनुकुल होती है. यहां नई गेंद से मदद मिलती है. लेकिन एक बार खिलाड़ी यहां सेट हो जाएं तो उसके लिए बैटिंग करना आसान हो जाता है. स्पिन गेंदबाजों को जरूर यहां के उछाल का फायदा मिलता है.
दोंनो टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11..
मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, ट्रिस्टन स्टब्स, टिम डेविड, नेहल वाधेरा, जोफ्रा आर्चर, पीयूष चावला, आकाश मधवाल और अरशद खान
इम्पैक्ट प्लेयर : कुमार कार्तिकेय, रमनदीप सिंह, डेवाल्ड ब्रेविस, राघव गोयल, विष्णु विनोद
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), केदार जाधव, वनिंदु हसरंगा, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज और जोश हेजलवुड
इम्पैक्ट प्लेयर्स : हर्षल पटेल, विजयकुमार वैशाक, आकाश दीप और अनुज रावत