राष्ट्रीय जनता दल आरजेडी अध्यक्ष और बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर एक बड़ा ही विवादित बयान दिया है। बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव से जब सीएम नीतीश कुमार की ‘महिला संवाद यात्रा’ को लेकर सवाल किया तो लालू ने कहा कि आंख सेकने जा रहे हैं। जाने दीजिए। नीतीश को लेकर कहा वो सिर्फ आंख सेंकने वहां जा रहे हैं। पहले वे आंख सेकें फिर अपनी फिर सरकार बनाने की सोचेंगे।
- लालू यादव ने दिया महिला संवाद यात्रा पर बड़ा बयान
- नीतीश कुमार की ‘महिला संवाद यात्रा’ को लेकर बोले लालू
- ‘आंख सेकने जा रहे हैं…जाने दीजिए’
- लालू ले कहा— वो केवल आंख सेंकने जा रहे हैं’
- ‘पहले आंख सेंक लें… फिर सरकार बनाने की सोचेंगे’
बता दें कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने राज्य में महिला संवाद यात्रा निकालने की घोषणा की है। वहीं बिहार में अगले साल 2025 में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में सियासत गरमा गई है।
लालू के बयान का बीजेपी ने जताया विरोध
बीजेपी ने लालू प्रसाद यादव के इस बयान पर सख्त आपत्ति जताई है। बीजेपी नेता प्रभाकर मिश्रा ने कहा लालू यादव ने बहुत ही ओछी टिप्पणी की है। उनकी पार्टी के लोग आंख सेखने कहां कहां जाते थे? यह बात अगर खुल जाएगी तो बहुत से लोग नंगे हो जाएंगे। प्रभाकर मिश्रा ने कहा लालू की ओर से महिलाओं को लेकर भद्दा मजाक किया गया है। लालू यादव कम से कम अपनी उम्र का तो ख्याल रखें।
नीतीश कुमार निकालेंगे राज्य में महिला संवाद यात्रा
बता दें बिहार में अगले सल 2025 में विधानसभा चुनाव होना हैं। ऐसे में सियासी दलों ने तैयारी शुरु कर दी है। इस बीच सीएम नीतीश कुमार की कैबिनेट ने राज्य में महिला संवाद कार्यक्रम के आयोजन को मंजूरी दे दी है। इस यात्रा पर करीब 226 करोड़ रुपये खर्च होंगे। जिसकी मंजूरी मिल गई है। राज्य सरकार की ओर से महिला सशक्तिकरण के लिए किये गये कामों को लेकर सीएम नीतीश कुमार उन पर राज्यभर की महिलाओं के साथ संवाद करेंगे।
बिहार में करीब 48 फीसदी संख्या में महिला मतदाता
दरअसल बिहार में करीब 48 फीसदी संख्या में महिला मतदाता हैं। राजनीति की भाषा में अगर कहा जाए तो राज्य की महिला मतदाता नीतीश कुमार सरकार का सॉलिड वोट बैंक हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि सीएम नीतीश कुमार बिहार इसी माह अपनी महिला संवाद यात्रा की शुरुआत कर सकते हैं।
(प्रकाश कुमार पांडेय)