हिन्दू संगठनों ने किया रणबीर आलिया का विरोध
बॉलीवुड कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर को उज्जैन में हिंदू संगठनों के विरोध का सामना करना पड़ा। वे यहां बाबा महाकाल के दर्शन के लिए आए थे। लेकिन हंगामे के चलते बिना दर्शन किए ही वापस लौटना पड़ा। बता दें बी टाउन के हॉट कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ब्रह्मास्त्र को लेकर लाइम लाइट में छाए हुए हैं। फिल्म के रिलीज से पहले वे उज्जैन में महाकाल के दर्शन के लिए पहुंचे थे। हालांकि भारी विरोध के कारण स्टार्स को बिना दर्शन के ही लौटना पड़ा।
बता दें रणबीर आलिया अपनी फिल्म के रिलीज से महाकाल का आशीर्वाद लेनाचाहते थे। इसके लिएए वे उज्जैन पहुंचे। लेकिन भारी विरोध के कारण रणबीर आलिया को बिना महाकाल के दर्शन के ही लौटना पड़ा। जानकारी के अनुसार सुरक्षा कारणों से रणबीर कपूर और आलिया भट्ट मंदिर में दर्शन नहीं कर पाए। मंदिर के बाहर स्टार्स को काले झंडे भी दिखाए।
बीफ को लेकर आलिया और रणबीर का विरोध
बता दें रणबीर कपूर का एक पुराना बयान इनदिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें रणबीर ने कहा था कि उन्हें बीफ बेहद पसंद है। उनके इस बयान को लेकर कई संगठन उनके खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। यही वजह है मंगलवार की शाम दोनों कलाकार विरोध के चलते मंदिर में महाकाल के दर्शन नहीं कर पाए।
अयान हुए संध्या आरती में शामिल
वहीं उनके साथ आए फिल्म डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने संध्या आरती में हिस्सा लिया। अयान की पूजन की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी साझा की। पिक्चर्स शेयर करने के साथ ही उन्होंने लिखा है आज महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन करने के लिए बहुत खुश और ऊर्जावान महसूस कर रहे हैं। सबसे सुंदर दर्शन मिला। ब्रह्मास्त्र पर फिल्म निर्माण की यात्रा को बंद करने और हमारी रिलीज के लिए सभी सकारात्मक ऊर्जा और आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए यह यात्रा करना चाहता था।
9 सितंबर को चलेगा ब्रह्मास्त्र
रणबीर आलिया की मोस्ट अवेटेड फिल्म ब्रह्मास्त्र 9 सितंबर को रिलीज होने जा रही है। रिलीज से पहले ही इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग में कई रिकार्ड्स तोड़ चुकी है। इस फिल्म में रणबीर आलिया के साथ अमिताभ बच्चनए नागार्जुन अक्किनेनीए मौनी रॉय और शाहरुख खान भी पर्दे पर नजर आएंगे।