प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामनगरी अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए आज सोमवार को अयोध्या आने वाले हैं। पीएम मोदी सुबह करीब साढ़े 10 बजे पहुंचेंगे और दोपहर करीब 3 बजे तक रामनगरी में ही रहेंगे। बता दें राम पथ पर व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई है। जिस मार्ग से प्रधानमंत्री प्रभु श्री राम के के राम मंदिर तक पहुंचने की उम्मीद है, वहां सख्त सुरक्षा के इंतजाम किये गये हैं।
- 12 बजकर 5 मिनट पर होगी प्रभु श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा
- पीएम नरेन्द्र मोदी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ होंगे शामिल
- 150 से अधिक वीवीआईपी भी होंगे समारोह में शामिल
- राममर्यी हुई अयोध्या नगरी
अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर का उद्घाटन आज 22 जनवरी यानी सोमवार को होने वाला है। इस धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अयोध्या आ रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी विशेष विमान से सुबह अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
पीएम नरेन्द्र मोदी आज सोमवार को प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए सुबह अयोध्या पहुचने वाले हैं। जारी शेड्युल के अनुसार खराब मौसम को देखते हुए पीएम मोदी 21 जनवरी को ही रामनगरी अयोध्या आने वाले थे हांलाकि पीएम मोदी के अयोध्या आने के प्लान में अंतिम क्षण में बदलाव हुआ है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अब 22 जनवरी को ही अयोध्या पहुचेंगे।
प्रधानमंत्री का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
पीएम मोदी सोमवार की सुबह 10 बजकर 25 मिनट पर अयोध्या स्थित महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। यहां सुबह करीब पौने 11 बजे अयोध्या हेलीपैड पर पहुंचेंगे। यहां से सुबह 10 बजकर 55 मिनट पर पीएम राम जन्म भूमि क्षेत्र पहुंचेंगे। पीएम मोदी को सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर करीब 12 बजे तक का समय अयोध्या के लिए आरक्षित है। पीएम मोदी के पहुंचने पर दोपहर 12 बजकर 5 मिनट पर प्रभु श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम शुरू होने वाला है। दोपहर 12 बजकर 55 मिनट पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सार्वजनिक समारोह में भी शामिल होने वाले हैं। वे दोपहर 2 बजकर 10 मिनट पर कुबेर टिला का भ्रमण करने पहुंचेंगे।