Rajasthan Congress Crisis :राहुल गांधी की यात्रा के स्वागत में लगे बैनर में सिर्फ पायलट की तस्वीरें

सचिन पायलट और अशोक गेहलोत

राजस्थान में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में अब अशोक गेहलोत और सचिन पालयल  के बीच पोस्टर वार छिड़ गया है। राहुल की भारत जोड़ों यात्रा के राजस्थान पंहुचने के पहले राजस्थान की सड़कें पोस्टर से भरी पड़ीं हैं। खास बात ये है कि इन पोस्टर में सचिन पायलट की ही तस्वीरें नजर  रही हैं। पोस्टर देखकर कहा जा सकता है कि बयानबाजी बंद को पोस्टर पोलिटिक्स शुरू।

कहां और कैसे पोस्टर लगें है सचिन के पोस्टर

कोटा से झालावाड़ा के रास्ते में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के स्वागत में पोस्टर बैनर लगें है। इन पोस्टर में राहुल गांधी के साथ सचिन पायलट नजर आ रहे हैं। गिने-चुने पोस्टर में मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत और राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासोरा की तस्वीरें दिखाई दे रही है।

राहुल गांधी के स्वागत में लगे पोस्टर

गुर्जर बहुल इलाका है झालावाड़

झालावाड़ का इलाका गुर्जर बहुल इलाका है। पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट की इस इलाके में अच्छी पकड़ है। बताया जाता है कि 2017 में सचिन पायलट ने यहां पैदल यात्रा भी की है। ये यात्रा तकरीबन 100 किलोमीटर तक थी। सचिन पायलट ने कई बार अपने शक्ति प्रर्दशन के लिए भी इस इलाके को चुना है। राजस्थान के इस इलाके में पायलट की अच्छी पक़ड़ है और स्थानीय जनता के मुताबिक लोकसभा चुनावों के बाद से मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत ने उस इलाके में कोई खास दिलचस्पी भी नहीं दिखाई है।

राहुल की यात्रा का होगा भव्य स्वागत

राजस्थान के मुख्यमंत्री और अशोक गेहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने पहले ही कहा था कि राजस्थान में राहुल की यात्रा का भव्य स्वागत होगा। इसी स्वागत में पोस्टर बैनर लगे हैं। यात्रा के दौरान राहुल गांधी के रूकने के इंतज़ाम से लेकर सहयात्रियों के लिए बेहतर इंतजाम किए गए है। राहुल की यात्रा तक नेताओं की बयानबाजी बंद है लेकिन पोस्टर बाजी चालू है।

राहुल की यात्रा 18 दिन रहेगी राजस्थान में

राहुल गांधी की यात्रा राजस्थान में चार दिसंबर को एंट्री करेगी । झालावाड़ के रास्तें एंट्री करने के बाद यात्रा 7 जिलों की अठारह विधानसभा सीटों से गुजरेगी। यात्रा राजस्थान के रास्ते हरियाणा और फिर दिल्ली जाएगी।

राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा 7 सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई थी। यात्रा 3570 किलोमीटर लंबी है। 150 दिन तक चलने वाली ये यात्रा 12 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों से गुजरेगी।

Exit mobile version