Rajsthan Congress Crisis:अब राजस्थान कांग्रेस के इस नेता ने ठोकी मुख्यमंत्री पद की दावेदारी

Rajsathan Congress

राजस्थान कांग्रेस के घमासान को कौन नहीं जनता । अभी तक मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर रार चल रही है। लेकिन अब राजस्थान कांग्रेस के एक और नेता ने मुख्यमंत्री पद की दावेदारी ठोक दी है। ये हैं मंत्री प्रताप सिहं खाचरियावास।

क्या कहा खाचरियावास ने

मंत्री खाचरियावास ने अपने मुख्यमंत्री बनने की संभावना के चलते लोगों से अगला चुनाव जीताने की बात कही। खाचरियावास ने अपनी विधानसभा में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि-इस चुनाव में बीजेपी औऱ कांग्रेस दोनों ही पार्टी मुझे निपटाने की कोशिश करेंगी ।  मंत्री प्रताप सिंह ने कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलाया कि वो पंजे पर ही चुनाव लड़ेगें और कार्यकर्ता उनको चुनाव जिताऐं।

मुझे 200 विधायक जानते हैं

राजस्थान में राजनीति बदली है राजनीति का नया दौर चल रहा है और मुझे भी राजनीति आती है। मंत्री ने कहा कि उनको 200 विधायक जानते है अगर मैं जीत गया तो राजस्थान की मेन कुर्सी हमारे पास होगी। प्रताप सिंह ने फिर दोहराया कि उनका चुनाव जीतना केवल कार्यकर्ता की मेहनत पर निर्भर करता है।

खाचरियावास ने कहा मैं गेहलोत के आगे बच्चा

मंत्री प्रताप खाचरियावास ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत की उम्र और अनुभव के आगे बच्चा हूं लेकिन फिर भी मैं स्टैंड ले रहा हूं। खाचारियावास ने कहा कि मैं आधी रात को भी फोन कॉल पर भाग कर आऊंगा। आप मुझे आजमा के देखें।

राजस्थान की राजनीति के बीच खाचरियवास ने ये बयान क्यों दिया पता नहीं लेकिन इतना तो तय है कि बयान से साफ है खाचरियावास क हार का डर सता रहा है।

 

Exit mobile version