पायलट को विधानसभा चुनावों में मिलेगी सीधी चुनौती

AIMIM PILOT

इस साल के अंत मे राजस्थान में विधानसभा चुनाव है। इन चुनावों में औवेसी की पार्टी ए आई एम आई एम भी तकरीबन 30 से 40 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करेगी। इसके लिए पार्टी प्रमुख औवेसी राजस्थान में जनसभा को संबोधित करेंगे।

19 फरवरी को टोंक में होगी जनसभा

राजस्थान के टोंक से असुद्दीन ओवैसी अपनी जनसभा की शुरूआत करेंगे। ओवैसी टोंक में पहले जनसभा करेंगे और फिर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात । औवेसी वहां जामा मस्जिद में नमाज़ भी अता करेंगे।

दो दिन का दौरा है औवेसी का

एआईएम आई एम के स्टेट कन्वीनर जमील कुरैशी ने बताया कि-ओवैसी दो दिन के दौरे पर राजस्थान आ रहे हैं। वो 18 और 19 फरवरी को राजस्थान में होंगे । वो 18 तारीख को कामा और फिर जयपुर जाऐंगे उसके बाद 19 को टोंक में आऐंगे।

सचिन पायलट को देंगे चुनौती

ओवैसी ने टोंक से अपनी जनसभा की शुरूआत की है। टोंक से शुरू करके औवेसी राजस्थान में अपनी जमीन की तलाश करेंगे। औवेसी की माने तो राजस्थान में उनकी पार्टी के तकरीबन एक लाख सक्रिय कार्यकर्ता हैं ऐसे में ओवेसी उन सीटों पर काम शुरू कर देंगे जिन पर वो चुनाव लड़वाना चाहते हैं। टोंक सचिन पायलट की विधानसभा है और राजस्थान के गुर्जरों में पायलट को बड़ा नेता माना जाता है ऐसे में ओवेसी का सीधे टोंक से शुरूआत करने के कई राजनैतिक मायने निकल रहे हैं।

आखिर टोंक को ही क्यों चुना औवेसी ने

औवेसी के टोंक से शुरूआत करने के कई राजनैतिक मायने निकाले जा रहे है। राजनैतिक जानकार मानते हैं कि ओवैसी जब भी वोट पर सेंधमारी करेंगे तो कांग्रेस के वोट पर सेंधमारी करेंगे। ऐसे में राजस्थान कांग्रेस में वो कांग्रेस की गुटबाजी का फायदा उठा सकते है। राजस्थान में जितनी खुलकर कांग्रे की गुटबाजी है उतनी किसी और राज्य में नहीं।

राजस्थान में साल के अंत में विधानसभा चुनाव हैं। ये चुनाव अक्टूबर और नवंबर में होगें। इस दौरान औवेसी गुजरात औऱ अन्य राज्यों की तरह  राजस्थान में भी अपनी जमीन तलाश रहे हैं। वैसे तो राजस्थान लोकतंत्र की प्रयोगशाला कहलाती है क्योंकि यहां जनता हर पांच साल मे सरकार बदलती है।

Exit mobile version