राजस्थान में शिक्षक भर्ती परीक्षा, दूसरे दिन भी नेटबंदी जारी,उदयपुर में पकड़ाया डमी परीक्षार्थी

Rajasthan teacher recruitment exam

राजस्थान में गहलोत सरकार ने एक साथ करीब 48 हजार शिक्षकों की भर्ती की तैयारी की है। प्रदेश में शिक्षक भर्ती परीक्षा का दौर चल रहा है। जिसमें नकल रोकने के लिए सरकार को सख्त कदम उठाए हैं। परीक्षा के तीसरे दिन सोमवार को लेवल दो के दो पेपर आयोजित किए जा रहे हैं। सुबह साढ़े 9 बजे पहली पारी की परीक्षा शुरू की जा चुकी है। इससे पहले अभ्यर्थियों की सख्त चैकिंग की गई। इसके बाद उन्हें परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया गया। दूसरी पारी में इंग्लिश का पेपर दोपहर 3 बजे से शाम साढ़े 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा।

बता दें राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से संस्कृत और इंग्लिश की परीक्षा सिर्फ जयपुर में बनाए गए 176 परीक्षा केंद्र पर आयोजित की जा रही है। इसमें 1 लाख 18 हजार 86 अभ्यर्थियों ने अपना पंजीयन कराया है। ऐसे में जयपुर जिला प्रशासन की ओर से सोमवार को भी जिले में इंटरनेट सेवा बंद कर दी है। यहां सुबह 6 से शाम 6 बजे तक नेट की सुविधा नहीं मिलेगी। दरअसल रविवार को टोंक में परीक्षा के दौरान बड़ी लापरवाही सामने आई थी। यहां एक परीक्षा केन्द्र पर दूसरी पारी के हिंदी के पेपर कम पड़ गए थे। वहीं उदयपुर में एक फर्जी परीक्षार्थी परीक्षा देते पकड़ा था।

टोंक में पेपर कम पड़ने पर फिर से हुई परीक्षा

बता दें मामला टोंक स्थित विवेक कॉलेज का है। जहां दूसरी पारी की परीक्षा में पेपर ही कम पड़ गए। जिससे परीक्षा केन्द्र पर अभ्यर्थियों ने हंगामा खड़ा कर दिया। यहां दो कक्ष में पेपर साढ़े 3 बजे पहुंचा, लेकिन अभ्यर्थी परीक्षा कक्ष से बाहर आ गए थे। इतना ही नहीं अभ्यर्थी नारेबाजी भी कर रहे थे। प्रशासन और राज्य सरकार के खिलाफ अव्यस्थाओं का आरोप लगाते हुए अभ्यर्थियों ने नारेबाजी की। इतना ही नहीं फिर से परीक्षा कराने की मांग पर भी ये अड़े रहे। हालांकि टोंक जिले के कलेक्टर चिन्मय गोपाल ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला उन्होंने फिर से पेपर करने का आश्वासन दिया। इसके बाद हालात काबू में आ सके। कलेक्टर के आश्वासन के बाद अभ्यर्थियों ने अपना विरोध प्रदर्शन भी खत्म कर दिया। तो वहीं कलेक्टर के निर्देश पर परीक्षा केन्द्र में लगभग 540 परीक्षार्थियों की शाम 5 से साढ़े सात बजे तक परीक्षा कराई गई। साथ ही अभ्यर्थियों के लिए प्रशासन ने खाने की ही नहीं उन्हें सुरक्षित घर तक छोड़ने के इंतजाम भी किये थे।

संजय के स्थान पर परीक्षा दे रहा था कृष्णाराम

उदयपुर में शिक्षक भर्ती परीक्षा में पहले पहली पारी में सामाजिक विज्ञान का पेपर हुआ। इसमें उदयपुर की हिरणमगरी पुलिस ने सेक्टर चार में बने महावीर जैन विद्या संस्थान के परीक्षा केन्द्र से एक डमी परीक्षार्थी को पकड़ा है, ये परीक्षार्थी जालोर का रहने वाला है जिसका नाम कृष्णाराम विश्नोई बताया जा रहा है। विश्नोई को उदयपुर के झाड़ोल के रहने वाले संजय पारगी के स्थान पर परीक्षा देते पकड़ा है।

Exit mobile version