Rajasthan Royals in IPL Match ने रियान पराग को बनाया कैप्टन: संभालेंगे तीन मैचों की कमान

IPL मैच में राजस्थान रॉयल्स ने रियान पराग को बनाया कैप्टन: संभालेंगे तीन मैचों की कमान

राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल शुरू होने से पहले आज एक बड़ा फैसला लिया है। टीम ने संजू सैमसन (Sanju Samson) की जगह रियान पराग (Riyan Parag) को कप्तान बनाने की घोषणा की है। दरअसल संजू इस समय अपने दाहिने हाथ की इंडेक्स फिंगर (तर्जनी अंगुली) की चोट से जूझ रहे हैं। रियान पहले तीन मैचों में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करेंगे। संजू इन तीन मैचों में बल्लेबाज के तौर पर ही खेलेंगे। इसके बाद फिर से संजू को कप्तान बनाया जा सकता है।

आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स ने अपने शुरुआती तीन मैचों के लिए 23 वर्षीय रियान पराग को कप्तान बनाया है, जबकि संजू सैमसन इम्पैक्ट सब्सटीट्यूट की भूमिका निभाएंगे। रियान पराग विराट कोहली के बाद सबसे युवा आईपीएल कप्तानों में शामिल हो गए हैं। यदि टीम को आगे भी समस्याएं हुईं, तो यह सिलसिला जारी रह सकता है। इससे पहले पंजाब किंग्स, आरसीबी, दिल्ली कैपिटल्स, लखनऊ सुपर जाएंट्स और केकेआर भी अपने कप्तान बदल चुके हैं।

रियान फराग एक अनुभवी कप्तान
रियान पराग ने 2019 में अपने पहले आईपीएल सीजन से राजस्थान रॉयल्स के साथ जुड़ने के बाद से काफी नाम कमाया है। उन्होंने असम की घरेलू टीम की कप्तानी भी की है और 17 टी20 मैचों में नेतृत्व किया है। 2023-24 सीजन में, वह अपनी टीम को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के सेमीफाइनल तक लेकर गए थे। पराग एक दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और अच्छे लेग स्पिनर भी हैं। उन्होंने अब तक आईपीएल में 70 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 1173 रन बनाए हैं और चार विकेट भी लिए हैं। आईपीएल 2024 में उनका प्रदर्शन शानदार रहा था, जब उन्होंने 573 रन बनाये थे, जिनमें 52 की औसत और 149 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी की थी। इस शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें भारतीय राष्ट्रीय टीम में जगह मिली, और उन्होंने भारतीय टी20 और वनडे टीम में डेब्यू किया।

फिट होने के बाद सैमसन फिर सभालेंगे कमान
मैनेजमेंट के अनुसार संजू सैमसन रॉयल्स के अहम सदस्य हैं। उन्हें अपनी इंजरी की वजह से फिलहाल विकेट कीपिंग और फील्डिंग की अनुमति नहीं मिल पाई है। ऐसे में लीग के शुरुआती मैच में वह सिर्फ बतौर बैट्समैन ही टीम का हिस्सा रहेंगे। ऐसे में पूरी तरह फिट होने के बाद उन्हें फिर से टीम की कमान मिलेगी

 

 

Exit mobile version