Rajasthan News:गहलोत के मंत्री पुत्र का ट्वीट,मुझे और मां को दफ्तर जाने से रोका,क्योंकि हम पायलट समर्थक हैं, राजस्थान में फिर सियासी बवंडर !

Rajasthan Rhetoric continues during political feud pro- Pilot

Rajasthan News:राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा के अंतिम दिनों में राहुल गांधी ने सीएम अशोक गहलोत और ​पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के बीच सुलह कराई थी। दोनों के साथ करीब घंटे भर तक बंद कमरे में बैठक की। इसके बाद कहा था राजस्थान में सबकुछ ठीक है, लेकिन भारत जोड़ो यात्रा के राजस्थान छोड़ने के बाद वहां ​कांग्रेस में अब भी सबकुछ ठीक नहीं है।

मंत्री विश्वेंद्र सिंह के बेटे अनिरुद्ध ने ट्वीट में कहा कि मंत्री सुभाष गर्ग ने हमारा रास्ता ब्लॉक कर दिया है। हमारा बस एक ही कसूर है कि हम सचिन जी पायलट के साथ हैं।’ उनके इस ट्वीट पर कुछ यूजर्स ने उन्हें आड़े हाथों लिया तो वहीं पायलट समर्थकों ने अनिरुद्ध का समर्थन किया।

गहलोत और पायलट समर्थकों के बीच बयानबाजी

सियासी अदावत का दौर और बयानबाजी जारी है। गहलोत और पायलट समर्थकों के बीच एक बार फिर बयानबाजी शुरू हो गई है। पहले हरीश चौधरी ने मुख्यमंत्री के खिलाफ मोर्चा खोला था। वहीं अब मंत्री विश्वेन्द्र सिंह के बेटे अनिरुद्ध सिंह के एक ट्वीट किया है। जिससे मरुभूमि के सियासी गलियारों में हलचल बढ़ गई है। अनिरुद्ध ने एक मंत्री और स्थानीय पुलिस पर बेवजह परेशान करने का आरोप लगाते हुए हाइवे जाम करने की खुली धमकी दे डाली।

अनिरुद्ध सिंह का ट्वीट

क्या लिखा है अनिरुद्ध ने ट्वीट में

मंत्री विश्वेंद्र सिंह के बेटे अनिरुद्ध ने ट्वीट में लिखा है कि गुर्जर और जाट भाइयों, आज पुलिस द्वारा उन्हें और उनकी मां को दफ्तर जाने से रोका जा रहा है। मंत्री सुभाष ने हमारा रास्ता ब्लॉक कर दिया है। हमारा बस एक ही कसूर है कि हम सचिन जी पायलट के साथ हैं। हम देखेंगे! चलो अब हाइवे ब्लॉक करते हैं। बता दें कि अनिरुद्ध सचिन पायलट के समर्थक हैं। ये पहली बार नहीं है कि जब उनके ट्वीट से हड़कंप मचा हो। इससे पहले भी उन्होंने अपने पिता विश्वेन्द्र सिंह और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लेकर कई ट्वीट किए थे। दोनों पर जमकर आरोप लगाए हैं। वे पायलट के समर्थन में ट्वीट भी चर्चा में रहते हैं।

मंत्री पुत्र को यूजर्स ने सुनाई खरी-खरी,अपनों से मिलकर रहो

मंत्री पुत्र अनिरुद्ध के ट्वीट पर सोशल मीडिया में भी उबाल आ गया है। उनके ट्वीट पर कमेंट की बाढ़ आ गई। कुछ यूजर्स ने उन्हें खरी-खरी सुनाई। एक यूजर ने लिखा कि किसान आन्दोलन में शहीद हुए एक भी परिवार के साथ खड़े हुए कभी। किसानों का समर्थन किया कभी। अवसरवादी और स्वार्थी हो आप। जो अपने पिता का भी वफादार नहीं वो ढ़ोंगी है। अब तुम्हें जाट और गुर्जर याद आए। शर्म आती है तुम पर। आप किसके साथ हो और किसके नहीं। इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है। जड़ें मजबूत रखो और अपनों से मिलकर रहो।

अनिरुद्ध के साथ आए पायलट समर्थक

मंत्री पुत्र अनिरुद्ध के ट्वीट को लेकर सचिन पायलट के समर्थकों सराहा है। उन्होंने अनिरुद्ध को सहीं बताया और कहा अनिरुद्ध की पुलिस कार्यशैली को लेकर नाराज़गी गलत नहीं है।

Exit mobile version