राजस्थान पेपर लीक मामला –सीबीआई जांच की मांग

जयपुर विधानसभा का घेराव कर रही बीजेपी

 

राजस्थान में पेपर लीक मामले में बीजेपी गेहलोत सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने वाली है। बीजेपी सांसद किरोडीमम मीणा विधानसभा घेराव करेंगे। घेराव के लिए मीणा पहले दौसा पहुंचेगे वहां से जयपुर कूच करेंगे। मीणा पूरे राजस्थान के पचास हजार बेरोजगार युवाओं के साथ जयपुर में विधानसभा घेरेंगे। ये घेराव 24 जनवरी को होगा।

कांग्रेस के राज में ज्यादातर पेपर लीक हुए

मीणा का आरोप है कि राजस्थान में कांग्रेस के राज में 16 परीक्षाऐं हुई और सभी के पेपर लीक हुए। इनमें से 10 परीक्षाऐं भी रद्द हुई हैं। अभी तक सरकार परीक्षा माफियाओं को पकड़ नहीं सकी।  ऐसे में राजस्थान के युवा का भविष्य अंधेरे में है। मीणा ने आरोप लगाया कि पेपर लीक मामले में सरकार के ही लोग शामिल हैं ऐसे में पेपर लीक मामले की जांच सीबीआई से कराना चाहिए।

सचिन पायलट भी घेर चुके हैं सरकार को

पेपरलीक मामले में सचिन पायलट भी अपनी ही सरकार को घेर चुके हैं। सचिन पायलट ने भी आरोप लगाया कि सरकार छोटे मोटे कर्मचारियों पर एक्शन ले रही है। अभी तक किसी बड़े पर कोई करावाई नहीं हुई।

Exit mobile version