Budget Session:राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से,8 फरवरी को बजट पेश करेंगे सीएम गहलोत

Rajasthan Legislative Assembly's budget session from Monday, CM Gehlot will present the budget on February 8

Budget Session:राजस्थान में इन दिनों सर्द मौसम परेशानी का सबब बना हुआ है। ऐसे में 23 जनवरी सोमवार से शुरु होने जा रहे राज्य विधानसभा के बजट सत्र के दौरान सियासी गर्माहट घुलने का अनुमान लगाया जा रहा है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 8 फरवरी को सदन में बजट पेश करेंगे। चुनावी साल होने के चलते बजट में कई राहत गहलोत सरकार दे सकती है। वहीं विपक्ष भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराने से पीछे नहीं हटेगा। ऐसे में माना जा रहा है कि बजट सत्र काफी हंगामेदार रहेगा।

सदन से सड़क तक विरोध की तैयारी

बीजेपी ने गहलोत सरकार को विधानसभा और उसके बाहर घेरनी की रणनीति बनाई है। बीजेपी पेपर लीक समेत कानून व्यवस्था के मुद्दे पर गहलोत सरकार से सदन में सवाज करेगी। वहीं बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल ने 23 जनवरी को बजट सत्र के पहले ही दिन विधानसभा घेराव का आह्वान किया है। इसके लिए बीजेपी सांसद कई दिनों से जयपुर में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों से संपर्क किया। किरोड़ी लाल ने लालसोट, हिंडोन सिटी, बस्सी, दौसा, महेश नगर और जगतपुरा में स्टूडेंट्स से संपर्क किया। किरोड़ी लाल के घेराव को लेकर एजेंसियां अलर्ट मोड़ पर है।

गहलोत सरकार का अंतिम बजट

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपनी सरकार को आखरी बजट सदन में पेश करेंगे। ऐसे में यह माना जा रहा है कि सीएम गहलोत इस बार लोक लुभावन और चुनावी बजट पेश कर सकते हैं। बजट में किसान, युवा, बेरोजगारों, महिलाओं, एससी-एसटी और आम-गरीब वर्ग के साथ ही व्यापारी वर्ग का भी ख्याल रखा जाएगा।गहलोत अपने तीसरे कार्यकाल के अंतिम वर्ष का बजट जल्द से जल्द पेश करना चाहते थे।

राज्यपाल के अभिभाषण से होगी शुरुआत

विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन राज्‍यपाल कलराज मिश्र का अभिभाषण होगा। ऐसे में विधानसभा सचिवालय ने भी तैयारी पुख्ता की है। इस दौरान की जाने वाली व्‍यवस्‍थाओं का रिहर्सल भी किया गया। तैयारियों को लेकर प्रमुख सचिव महावीर प्रसाद शर्मा ने सभी व्‍यवस्‍थाओं की समीक्षा की और जरूरी निर्देश दिए।उन्होंने विधानसभा भवन में संचालित चिकित्‍सालयों में पर्याप्‍त स्‍टाफ, दवाएं और जांच उपकरण आदि स्‍थापित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही कार्मिक और सामान्‍य प्रशासन विभाग की ओर से मंत्री मण्‍डल के सदस्‍यों के नाम, विभाग, निवास स्‍थान के पते, कार्यालय एवं निवास के दूरभाष नंबरों की संशोधित सूची उपलब्‍ध कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही अतिरिक्‍त मुख्‍य सचिव, प्रमुख शासन सचिव, विशिष्‍ट शासन सचिव, विभागीय अध्‍यक्ष एवं उनके अधीन विभागों के पते, कार्यालय व निवास के दूरभाष नंबरों की सूची विधान सभा सचिवालय को भेजने को कहा है।

बजट पर चुनावी छाया

राजस्थान इस साल विधानसभा चुनाव होना हैं। गहलोत सरकार का कार्यकाल चार का पूरा हो चुका है। विधानसभा चुनाव 2023 के अंत में है। ऐसे में माना जा रहा है कि सीएम गहलोत लोकलुभावन और चुनावी बजट पेश करेंगे। गहलोत सरकार का यह अंतिम बजट होगा। सरकार चाहती है कि बजट सत्र के दौरान विधानसभा में अपनी परफोर्मेंस बेहतर दिखा सके।

मंत्रियों को तैयारी से आने के निर्देश

चुनावी साल होने के चलते विपक्ष भी राज्य सरकार पर पूरी तरह हमलावर रहेगा। इसलिए सरकार चाहती है कि विपक्ष के सवालों और कटाक्षों का उसके पास पूरा जवाब रहे। विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले मंत्रियों को फील्ड में भेजने के पीछे यही मंशा रही है कि तमाम विभागों की ओर से फील्ड में हो रहे काम की पूरी जानकारी रहे ताकि सरकार विधानसभा में फजीहत होने से खुद को बचा सके।

देखें वीडियो-

Rajesthan Budget2023:हंगामेदार होगा बजट सत्र

 

Exit mobile version