Rajasthan Congress:अब गहलोत के इस मंत्री ने की पीएम नरेन्द्र मोदी की तारीफ,इंदिरा गांधी से की मोदी की तुलना

Rajasthan Congress now Gehlot's minister praised PM Modi and compared Narendra Modi with Indira Gandhi

Rajasthan Congress:राजस्थान कांग्रेस में घमासान थमने के बजाए बढ़ता जा रहा है। इस बीच गहलोत सरकार में मंत्री और पायलट समर्थक हेमाराम चौधरी ने पीएम मोदी तारीफ की है। जिसने कांग्रेस की आपसी कलह के बीच आग में घी डालने का काम किया है।

बता दें राजस्थान सरकार में मंत्री हेमाराम चौधरी ने ये कहकर पीएम मोदी की तारीफ की कि वे जल्दी फैसले लेते हैं। इसलिए जीत रहे हैं जबकि कांग्रेस फैसले नहीं ले पा रही है। उन्होंने कहा पीएम मोदी ने गुजरात में मुख्यमंत्री और कैबिनेट बदले। जिससे वे चुनाव जीत गए। लेकिन राजस्थान में कांग्रेस ऐसा नहीं कर पा रही है। इतना ही नहीं मंत्री हेमाराम ने पीएम मोदी की तुलना इंदिरा गांधी तक से कर दी और कहा मौजूदा टीम से राजस्थान में अब चुनाव जीतना असंभव है। चुनाव जीतने के लिए नए चेहेरे लाने होंगे। हालांकि पायलट गुट के मंत्री हेमाराम चौधरी के इस बयान के बाद कांग्रेस ने सफाई दी कि गहलोत सरकार के फैसलों में देर नहीं है।

पार्टी हाईकमान पर भी साधा निशाना

दरअसल राजस्थान में इसी साल विधानसभा चुनाव हैं। राज्य सरकार का अंतिम बजट सत्र शुरू हो चुका है। उससे पहले ही कांग्रेस पार्टी में कलह ने सरकार की मुश्किलें बढ़ा दी है। गहलोत सरकार के वन मंत्री चौधरी ने पीएम मोदी की तुलना न सिर्फ इंदिरा गांधी से की बल्कि कांग्रेस हाईकमान पर ये कहकर निशाना साधा कि कांग्रेस फैसले नहीं ले रही है। जबकि पीएम मोदी ने जल्दी फैसले लेकर गुजरात में बदलाव कर चुनाव जीत लिया। उन्होंने कहा कि देश में या तो इंदिरा गांधी जल्दी फैसले लेती थी या अब मोदी ले रहे हैं। मंत्री चौधरी ने सीएम अशोक गहलोत पर भी निशाना साधा और कहा मौजूदा हालात ऐसे नहीं हैं कि कांग्रेस विधानसभा चुनाव जीत सके। हालात बेहद खराब हैं। युवाओं को मौका देना होगा बदलाव करने होंगे।

बचाव की मुद्रा में गहलोत सरकार

मंत्री हेमाराम चौधरी के आरोपों के बाद गहलोत सरकार बचाव की मुद्रा में आ गई है। सरकरी की ओर से सफाई दी गई है कि गहलोत सरकार फैसले जल्दी ले रही है।
बीजेपी के मन में फूट रहे लड्डू कांग्रेस में बढ़ती दरार को लेकर बीजेपी भी मन ही मन खुश हो रही है। ऐसे में एक मंत्री जब ने पीएम मोदी की तारीफ में कसीदे पढ़े तो ये खुशी दोगुनी हो गई। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि हेमाराम ठीक कर रहे हैं। पीएम मोदी जल्दी फैसले लेते हैं कांग्रेस को सीखना चाहिए।

कांग्रेस की बढ़ती जा रही हैं मुश्किलें

राजस्थान में अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के बीच चल रही जंग थमने का नाम नहीं ले रही है और इस जंग में कांग्रेस फंसती नजर आ रही है। राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो चुका है। ऐसे में कांग्रेस के सामने चुनौती विपक्ष से अधिक पार्टी के ही अंदर खड़ी है। कांग्रेस में जिस तरह से पायलट गुट के लोग सीएम गहलोत और कांग्रेस हाईकमान को घेर रहे हैं। उससे वह चुनावी साल में आपसी कलह में फंस गई है। कांग्रेस की सिर फुटव्वल जारी रही तो बीजेपी के लिए राजस्थान में चुनावी मैदान में मुकाबला आसान हो सकता है।

अलग थलग पड़ते पायलट

राजस्थान में बीजेपी और कांग्रेस दोनों चुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं। ऐसे में कांग्रेस के दोनों बड़े नेताओं में खींचतान और बयानबाजी से पार्टी को नुकसान भी हो सकता है। कहा जा रहा है कि पायलट अलग थलग पड़ गए हैं। क्योंकि हाईकमान की ओर से भी गहलोत को ज्यादा महत्व दिया जा रहा है। पायलट आलाकमान की बैठकों में भी नहीं जा रहे हैं और न ही प्रदेश इकाई की किसी बैठक में शामिल हो रहे हैं। ऐसे में अब देखना है कि वे सरकार पर सवाल उठाना जारी रखते हैं या आगे अपना रूख बदलते हैं।

देखे वीडियो-

Rajesthan Congress: जानिए Congress के किस मंत्री ने की PM Modi की तारीफ

Exit mobile version