राजस्थान कांग्रेस को लेकर हुई बैठक में सचिन पायलट को लेकर क्या हुई चर्चा ? आइए जानते हैं किन मुद्दों पर हुई बात

खड़गे और राहुल गांधी ने की अध्यक्षता

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीच चल रही तनातनी किसी से छुपी नहीं है। आए दिन इनके बयान मीडिया में सुर्खियां बनते हैं। कुछ ऐसे ही मुद्दों को लेकर नई दिल्ली में राजस्थान के कांग्रेस नेताओं की बैठक आयोजित की गई जिसमें सचिन पायलट सहित राज्य के कई कांग्रेस नेता शामिल हुए। जबकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वीसी के माध्यम से बैठक में शामिल हुए। इस बैठक में कह महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई।

खड़गे और राहुल गांधी ने की अध्यक्षता

कांग्रेस की बैठक में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकाअर्जुन खड़गे एवं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पार्टी की अध्यक्षता थी। इस मौके पर सचिन पायलट भी मौजूद थे जबकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वीसी के माध्यम से बैठक में शामिल हुए। यहां बता दें कि सुबह से ही इस बैठक को लेकर काफी चर्चा रही। माना जा रहा था कि इस बैठक में अशोक गहलोत और सचिन पायलट को लेकर कोई बड़ा निर्णय हो सकता है।

बैठक में क्या बोले राहुल गांधी

बैठक को लेकर जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक राहुल गांधी ने नेताओं से कांग्रेस की फीडबैक लिया। इसके अलावा राहुल की टीम द्वारा किया गया सर्वे पर उन्होंने चर्चा की। साथ ही कहा कि राजस्थान में सरकारी योजनाओं की दम पर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी। उन्होंने सभी नेताओंको पांच पांच मिनिट बोलने का समय दिया। साथ ही राहुल गांधी ने अपनी फेसबुक बॉल पर लिखा कि राजस्थान में एक बार फिर कांग्रेस सरकार बनाएगी।जनता के बेहतर के लिए कांग्रेस निरंतर काम करती रहेगी।

सचिन पायलट को लेकर क्या हुआ

माना जा रहा है कि कांग्रेस की बैठक में सचिन पायलट को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई। आने वाले समय में इस मुद्दे पर पांच लोगों की अलग से बैठक आयोजित की जाएगी। हालांकि ये पांच लोग कौन होंगे इसको लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आ पाई है।वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस सरकार की योजनों की तारीफ की है।

Exit mobile version