राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने एक बार फिर मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत को घेरा। सचिन पायलट ने कहा कि पेपर लीक मामले में सरकार छोटे मोटे कर्मचारियों पर कारवाई कर रही है, बड़े लोगों पर नहीं।
किसान सम्मेलन कर रहे हैं पायलट
सचिन पायलट पांच दिन के किसान सम्मेलन के पहले दिन सभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान नगौरा के परबतसर मे सचिन पायलट ने पेपर लीक मामले पर बयान दिया। सचिन पायलट ने कहा कि जब पेपर लीक जैसी घटना होती है परीक्षा रद्द होती है तो मन में पीड़ा होती है ,क्योकिं हमारे किसान भाईयों के बच्चे और हमारे नौजवान सालों से परीक्षाओं को इंतजार कर रहे होंते है। इन्हीं परीक्षाओं पर उनकी भविष्य टिका होता है।
सचिन ने कहा दोषियों पर कड़ी कारवाई हो
सचिन पायलट का कहना है कि पेपर लीक जैसे मामलों में इनवाल्व बड़े लोगों पर सरकार को सख्त कारवाई करना चाहिए। पेपर लीक जैसे मामलों में ज्यादातर नौजवानों के भविषय के साथ खिलवाड़ होता है। सरकार इस मामले मे कारवाई तो कह रही है लेकिन छोटे मोटे कर्मचारियों पर ही कारवाई कर रही है।
किसानों के लिए हमेशा तैयार
पायलट ने किसान सम्मेलन मे कहा कि वो हमेशा किसानों और नौजवानों के साथ है। पायलट ने याद दिलाया कि जब हमारी सरकार नहीं थी तब हमने न्यूमत समर्थन मूल्य के लिए न्याय यात्रा निकाली थी।