राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष को लेकर घमासान,कांग्रेस ही नहीं बीजेपी को भी लगा है गुटबाजी का रोग

Assembly Leader of Opposition

राजस्थान की मरुभूमि में इन दिनों जहां कांग्रेस में सीएम अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के बीच टकराहट के बीच बीजेपी में भी आपसी गुटबाजी उभर कर सामने आने लगी है। राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रहे गुलाबचंद कटारिया को असम का राज्यपाल बनाए जाने के बाद इस पद के लिए बीजेपी में आपसी घमासान मच गया है। इस घमासान और गुटबाजी के चलते बीजेपी अभी तक नेता प्रतिपक्ष कौन होगा ये तय नहीं कर पाई है, जबकि राज्य विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है।

बता दें गहलोत सरकार के खिलाफ ऐसे कई मुद्दे हैं, जिन्हें सदन में उठाकर बीजेपी गहलोत सरकार के लिए परेशानी खड़ी कर सकती है, लेकिन फिलहाल लगता है गुटबाजी के चलते बीजेपी खुद परेशानी का सामना कर रही है। दरअसल नेता प्रतिक्ष के रुप में जिसे सरकार के खिलाफ सदन में खड़ा किया जाएगा, माना जा रहा है वह भावी मुख्यमंत्री की रेस में भी प्रमुख दावेदार बन सकता है। नेता प्रतिपक्ष के नाम पर मुहर तभी लगेगी जब केंद्रीय नेतृत्व इस पर कोई फैसला ले। ऐसे में राजस्थान के पार्टी नेता अब केंद्रीय नेतृत्व पर टकटकी लगाए हुए हैं। क्योंकि चुनावी समय में बीजेपी की राज्य इकाई चाहती है कि कोई विवाद न हो। यही वजह है कि नेता प्रतिपक्ष के नाम पर प्रदेश स्तर पर अब तक कोई भी फैसला नहीं लिया जा सका है।
चर्चा है कि जो भी विधायक नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी संभालेगा उनका कद और पद पार्टी में बढ़ना तय है। हालांकि नेता प्रतिपक्ष का नाम तय होने तक सतीश पूनिया ही राज्य विधानसभा में प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी संभालेंगे। वे नेता प्रतिपक्ष की रेस में भी शामिल हैं। उनके अलावा मदल दिलावर,उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और कैलाश मेघवाल का नाम भी सुर्खियों में है। पार्टी सूत्र बताते हैं कि राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का नेता प्रतिपक्ष बनने की मंशा नहीं है। उन्होंने इस संबंध में पार्टी स्तर पर अपनी मंशा जाहिर भी कर दी है, लेकिन वे किसी ऐसे चेहरे को नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी पर देखना चाहती हैं, जो राज्य में बीजेपी की सरकार बनने पर मुख्यमंत्री की रेस में न हो। वे अभी से अपने लिए रास्ता साफ करती हुई दिखाई दे रहीं हैं।

देखें वीडियो-

नेता प्रतिपक्ष को लेकर घमासान,कांग्रेस ही नहीं बीजेपी को भी लगा है यहां गुटबाजी का रोग

Exit mobile version