राजस्थान में मोदी मैजिक के सहारे बीजेपी! जाट मतदाता को इस तरह साधेंगे पीएम मोदी

Rajasthan Assembly Election

राजस्थान में विधानसभा चुनाव में जीत के लिए बीजेपी पीएम नरेन्द्र मोदी के चेहरे पर आगे बढ़ रही है। पीएम मोदी पिछले नौ महिनों में राजस्थान में 7 बड़ी सभाएं कर चुके हैं। और अब यहां उनकी आठवीं सभा भी होने वाली है। पीएम मोदी की प्रदेश में आठवीं और बड़ी सभा जाट लैंड के रुप में पहचाने जाने वाले नागौर के विधानसभा के खरनाल में होगी। पीएम मोदी पहली बार खरनाल आ रहे हैं। वे यहां के वीर तेजाजी मंदिर में पूजा करेंगे। इसके साथ ही वो जाट समाज को बड़ा संदेश देंगे। पीएम मोदी की इस सभा का असर नागौर ही नहीं दूसरे जिलों की भी करीब 25 से 30 विधानसभा सीटों पर भी पड़ेगा। ऐसे में बीजेपी नागौर के आस.पास के जिलों अजमेर, जयपुर, सीकर, चुरू, बिकानेर के साथ जोधपुर और पाली से भी लोगों को लाने की तैयारी में जुट गई है। गौरतलब है कि राजस्थान के रण को जीतने के लिए पीएम मोदी ने सभाओं के जरिए अब तक गुर्जर, मीणा, आदिवासी और एससी बेल्ट पर फोकस किया है। अब अगली सभा के जरिए पीएम मोदी जाट समाज को साधने की कोशिश करते नजर आएंगे।

राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी की जमीन मजबूत करने के लिए पीएम मोदी पिछले 9 माह से तकरीबन हर माह राजस्थान के किसी न किसी जिले में जनसभा और सरकारी आयोजन करते आ रहे हैं। लेकिन इस बार पीएम मोदी महज 20 दिन में दूसरी बार राजस्थान की धरती पर पहुंचेंगे। जहां वे चुनावी जनसभा को संबोधित करने वाले हैं। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी 27 जुलाई को सीकर में सभा करने वाले हैं। यहां किसान निधि की राशि किसानों के खातों में ट्रांसफर करने के साथ ही वे पीएम प्रणाम योजना की शुरुआत भी करने जा रहे हैं।

बता दें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इससे पहले जुलाई माह की ही 8 जुलाई तारीख को बीकानेर आए थे। जहां उन्होंने अमृतसर.जामनगर एक्सप्रेस हाईवे देष की जनता को समर्पित किया था। हाईवे के लोकार्पण के साथ करीब 24 हजार 300 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया था। दरअसल विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र देखें तो प्रधानमंत्री मोदी की सीकर की सभा के साथ ही बीजेपी अब जिलेवार सभा कराने की शुरुआत करने जा रही है।

21 सीटों को साधने की कवायद

बीजेपी और राजनीतिक दृष्टिकोण से भी प्रधानमंत्री मोदी की सीकर की सभा काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही हैं। सीकर से प्रधानमंत्री चुनाव से पहले शेखावटी अंचल को साधने का प्रयास करेंगे। बता दे शेखावटी अंचल में पिछले 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी का प्रदर्शन निराशाजनक था। बीजेपी को यहां 21 सीटों में से केवल 3 सीट पर ही जीत दर्ज पाई थी।

पीएम ने 31 मई को किया था महाजनसम्पर्क अभियान का आगाज

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसी माह 31 जुलाई को राजस्थान में अजमेर की सभा से चुनावी शंखनाद किया था। पीएम नरेन्द्र मोदी ने केन्द्र सरकार के 9 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में अजमेर से पार्टी के महा जनसम्पर्क अभियान का आगाज किया था। इसके बाद से लगातार बीजेपी के केन्द्रीय नेताओं के दौरे राजस्थान में शुरु हो गए थे। लेकिन यह सभी दौरे संभाग स्तर पर ही हो रहे थे। अब प्रधानमंत्री मोदी की सीकर की सभा को बीजेपी के जिलेवार दौरों की शुरुआत माना जा रहा है। क्योंकि अजमेर के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने बीकानेर में सभा की थी। इसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जोधपुर पहुंचे थे तो उदयपुर में अमित शाह के साथ जयपुर और भरतपुर में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा की सभाएं हुईं थीं। यह सभी स्थान राजस्थान के संभाग मुख्यालय हैं। इस तरह से बीजेपी अभी तक राजस्थान के सात संभागों में से कोटा संभाग को छोड़ दें तो आधा दर्जन में जनसभा और सियासी कार्यक्रम कर चुकी है। केवल कोटा संभाग में अब तक पार्टी के किसी बडे़ केन्द्रीय नेता की जनसभा नहीं हुई हैं। अब पीएम मोदी 27 जुलाई को सीकर से जिला स्तर पर जनसभाओं का आगाज करने जा रहे हैं। पार्टी सूत्र बताते हैं कि इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी से लेकर दूसरे केन्द्रीय नेताओं की जिलों में जनसभाएं कराई जाएंगी। जिससे चुनाव से पहले जिलों के मुद्दों पर फोकस किया जा सके। कहा जा रहा है कि जब बड़े नेता सीधे आमजन के स्थानीय मुद्दों को लेकर बात करेंगे तो उनका जनता से सीधा जुड़ाव होगा।

पीएम ने 8 जुलाई को बीकानेर में की थी जनसभा

बता दें प्रधानमंत्री ने चुनाव से पहले बीजेपी के लिए राजस्थान में जमीन मजबूत करने की षुरुआत पिछले साल सितंबर 2022 में ही कर दी थी। 30 सितंबर 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान में अम्बा जी माता के दर्शन करने के लिए आए थे। तब वे सिरोही जिले के आबूरोड़ भी पहुंचे थे। इसके बाद पीएम मोदी दूसरी बार 1 नवंबर 2022 को बांसवाड़ा स्थित मानगढ़ धाम आए थे। तो तीसरी बार उनका दौरा 8 जनवरी 2023 को हुआ था। जब पीएम मोदी भीलवाड़ा में गुर्जर समाज के आराध्य देव देवनारायण भगवान की जयंती समारोह में शामिल हुए थे। चौथे दौरे पर 12 फरवरी 2023 को दौसा जिले में दिल्ली.मुंबई एक्सप्रेस वे का उद्घाटन प्रधानमंत्री ने किया किया था। पीएम मोदी पांचवीं बार 10 मई 2023 को नाथद्वारा के साथ आबूरोड़ में बड़ी सभाओं को संबोधित करने पहुंचे थे। इसके बाद 6वीं बार पीएम 31 मई 2023 को अजमेर में बीजेपी महाजनसंपर्क अभियान का आगाज करने पहुंचे थे। इसके बाद उनका सातवां दौरा पिछली 8 जुलाई को हुआ था। तब पीएम मोदी ने बीकानेर में अमृतसर.जामनगर एक्सप्रेस हाईवे का लोकार्पण किया था। इसके साथ ही 24 , 300 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास भी पीएम मोदी ने किया था।

सीकर जिले में गड़बड़ाया बीजेपी का गणित

राजस्थान में विधानसभा सीटों का चुनावी गणित देखें तो इस हिसाब से बीजेपी का सीकर जिले में गणित गड़बड़ाया हुआ है। उसके खाते में यहां विधानसभा की एक भी सीट नहीं है। 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने सीकर जिले की आठ विधानसभा सीटों में से सात पर कब्जा किया था। एक सीट कांग्रेस से बच गई थी वो भी निर्दलीय उम्मीदवार के खाते में चली गई थी। 2018 के चुनाव में बीजेपी के यहा हाथ खाली रह गए थे। बीजेपी सीकर जिले में विधानसभा की एक भी सीट जीत नहीं पाई थी। बात करें शेखावटी अंचल के दो दूसरे जिलों की तो झुंझुनूं जिले की सात सीटों में से बीजेपी के खाते में केवल 1 सीट पहुंची। जिले में बाकी सभी 6 सीटों पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी। इसी प्रकार चुरू जिले में विधानसभा की 6 सीटों में से चार पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी तो बीजेपी दो सीट ही जीत पाई।

Exit mobile version