जस्थान में विधानसभा चुनाव में मतदान के बाद और मतगणना से पहले एग्जिट पोल सामने आ गए है। लेकिन राजनीतिक दलों की चिंता अभी समाप्त नहीं हुई क्योंकि एग्जिट पोल ने चौंकाने वाले हैं। ऐसे में कांग्रेस ही नहीं बीजेपी के नेता की नजर भी बागी और निर्दलीय उम्मीदवारों पर है। दोनों दल के नेता इनकी
नब्ज टटोल कर उन्हें अपने पाले में लागे की कोशिशों में जुट गए हैं।
- 3 दिसंबर को पता चलेगा एग्जिट पोल कितने एग्जैक्ट
- छोटे दलों पर बीजेपी और कांग्रेस दोनों छोटे दलों की नजर
- छोटो दलों की मदद से बहुमत हासिल करने की योजना
- भाजपा और कांग्रेस दोनों की ओर से होटल और रिसॉर्ट बुक
- मंत्री खाचरियावास ने दिये सतर्क रहने के निर्देश
- ‘100 से कम सीट पर निर्दलीय और छोटे दलों का समर्थन’
- राजस्थान में 25 सीटों पर निर्दलीय और छोटे दल हावी
राजस्थान में संयुक्त रूप से आरएलपी, बसपा, भारतीय आदिवासी पार्टी और माकपा जैसे दल करीब 12 से 17 विधानसभा सीट पर जीत का दावा करते नजर आ रहे हैं। जबकि तकरीबन 10 निर्दलीय भी अपनी अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं। ये दावे सही साबित होते हैं तो कम से कम 25 सीट ऐसी होंगी, जो किंग मेकर की भूमिका अदा कर सकती हैं। क्योंकि ऐसा होने पर त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति बनेगी।
बीजेपी चित्तौड़गढ़ से अपने बागी उम्मीदवार चंद्रभान सिंह आक्या के संपर्क में है। जिन्होंने पार्टी से टिकट नहीं मिलने के बाद बागी रुख अख्तियार कर चुनाव लड़ा था। बीजेपी नेताओं का कहना है ऐसे लोग उनके परिवार के सदस्य हैं और उन्हें यकीन है कि वे कहीं नहीं जाएंगे। कुछ ऐसी ही स्थिति कांग्रेस की भी है। कांग्रेस लगातार बागियों और निर्दलियों के संपर्क में है। राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिहं डोटासरा की माने तो निर्दलियों ने पिछले कार्यकाल में भी कांग्रेस का समर्थन किया था और इस बार भी ऐसा ही करेंगे, क्योंकि वे हमारे सफल कार्यकाल के गवाह रहे हैं। हालांकि कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिलना तय है। मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास तो पहले ही कह चुके हैं कि राजस्थान में कांग्रेस-भाजपा के बीच कांटे की टक्कर है। ऐसे में निर्दलीय उम्मीदवार अहम भूमिका निभाएंगे।
राजस्थान कांग्रेस ने बुक किये बेंगलुरु में दो रिजॉर्ट !
राजस्थान में एग्जिट पोल बीजेपी की सरकार बनने का दावा कर कर रहे हैं और बीजेपी का दावा है कि
राजस्थान कांग्रेस ने बेंगलुरु में दो रिजॉर्ट बुक कराए हैं। जहां कांग्रेस अपने जीतने वाले उम्मीदवारों का शिविर लगाएगी। यह आरोप बीजेपी के राज्यसभा सांसद और सवाई माधोपुर से उम्मीदवार किरोड़ी लाल मीणा ने लगाए है। किरोड़ी लाल मीणा ने मतगणना से पहले कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कांग्रेस अपने जीते हुए उम्मीदवारों को बेंगलुरु ले जाकर शिविर लगाएगी। जिसके लिए पार्टी ने दो रिजॉर्ट पहले से ही बुक कर लिए हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस को विधायकों की खरीद-फरोख्त करने की आदत है और चुनाव के नतीजों के बाद भी यही प्रयास किया जाएगा। मीणा ने विधायकों को होटलों और रिजॉर्टों में कैद करने की प्रथा का जिक्र करते हुए सीएम अशोक गहलोत पर जमकर हमला बोला और कहा अशोक गहलोत ने चुनाव परिणामों से पहले ही सभी तरह की व्यवस्था कर ली है। उन्होंने दावा किया कि इस बार राजस्थान की तस्वीर बदलने वाली है। मालूम हो कि राजस्थान विधानसभा चुनाव की 200 में से 199 सीटों पर वोटों की गिनती रविवार 3 दिसंबर को होगी। बीजेपी नेता ने कहा कि उन्होंने पूर्वी राजस्थान की 28 विधानसभा सीटों में से 22 सीटों पर यात्रा की है। समीकरण बीजेपी के पक्ष में नजर आ रहे हैं। राजस्थान की तस्वीर बदलने वाली है।