बेनीवाल ने किसे बताया सीएम गहलोत से भी बड़ा फौजमार कप्तान,पायलट करते हैं यूज एंड थ्रो

Rajasthan Assembly Election Deputy CM Sachin Pilot

राजस्थान विधानचुनाव के बीच सियासी दलों में आरोप प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है। इस बीच राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक हनुमान बेनीवाल ने कांग्रेस के साथ राज्य के सीएम अशोक गहलोत और डिप्टी सीएएम सचिन पायलट पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा राजस्थान में सचिन पायलट की कोई इज्जत नहीं बची है। अब तो उनके कहने से पुलिस का आरक्षक भी नहीं हटता। राजस्थान में सचिन पायलट किसी के घर पानी का एक टैंकर तक नहीं डलवा सकते। बेनीवाल के इस बयान के बाद राजस्थान की सियासत गरमा गई है।

बता दें जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में छात्र हुंकार रैली का आयोजन किया गया था। जिसमें राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी संयोजक हनुमान बेनीवाल के साथ ही उनकी पार्टी के तीनों विधायक भी मौजूद थे। छात्र हुंकार रैली में हनुमान बेनीवाल कांग्रेस के खिलाफ हुंकार भरते नजर आए। हालांकि इस हुंकार रैली में उतनी संख्या में लोग नहीं पहुंचे जीतने की अपेक्षा बेनीवाल ने की थी। भीड़ नहीं आने के चलते रैली 11 बजे के स्थान पर दोपहर 2 बजे शुरु हुई।

राजस्थान में पायलट जैसे कई घूम रहे हैं

आरएलपी मुखिया और सांसद हनुमान बेनीवाल ने रैली के दौरान कहा कि राजस्थान में सचिन पायलट जैसे कई घूम रहे हैं। सचिन युवाओं को लेकर ट्वीट करते रहते हैं। उनका भाषण भी सुना जिसमें पायलट कह रहे थे नई-नई पार्टियां आ जाती हैं। डेढ़-दो बीघा जमीन बेचकर लोग स्कॉर्पियो खरीद लेते हैं। वे पूछना चाहता हैं कि उन्हें क्या परेशानी है। स्कॉर्पियो और फॉर्च्यूनर में क्या नहीं बैठेंगे। बेनीवाल ने कहा उनके पिताजी मेहनत नहीं करते तो इस प्रदेश में पायलट जैसे कई लोग घूम रहे हैं। बेनीवाल यही नहीं रुके और कहा पायलट की उन्होंने दो बार मदद की थी। 2018 के विधानसभा चुनाव में सचिन पायलट का फोन आया था, और मदद मांगी थी। पायलट ने कहा था आप किसान के बेटे हैं। गुर्जर समाज और जाट समाज के लोग तेजाजी की जय बोलते हैं। तब उन्होंने पायलट से पूछा का क्या करना है? पायलट साहब यह आप बताओ। इस पर उन्होंने कहा था प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहना कि कांग्रेस सचिन पायलट को सीएम बनाती है तो राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के तीनों विधायक कांग्रेस का समर्थन करेंगे।

बगावत में भी दिया साथ

हनमान बेनीवाल ने कहा जब कांग्रेस की सरकार गिरने वाली थी तब भी सचिन पायलट कांग्रेस के 19 विधायकों को लेकर मानेसर चले गए थे। उस समय वे बीजेपी के गठबंधन में थे। उनके पास देश के बड़े नेताओं के फोन आए और कहा आप हमारे साथ रहो। राजस्थान में 72 प्लस तीन और मिलेंगे तो 75 हो जाएंगे साथ ही 19 वे लोग हो गए। इस तरह 94 विधायक हो जाएंगे। उस समय भी उनका साथ दिया। उन्होंने सचिन पायलट का समर्थन किया था और कहा था कि पायलट को सीएम बनाया तभी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के तीनों विधायक समर्थन देंगे।

Exit mobile version