कोलकाता के ईडन गार्डन में आज राजस्थान और कोलकाता में वर्चुअल नॉकआउट, हारने वाली टीम हो जाएगी प्लेऑफ्स की रेस से बाहर

कोलकाता के ईडन गार्डन में आज राजस्थान और कोलकाता में वर्चुअल नॉकआउट, हारने वाली टीम हो जाएगी प्लेऑफ्स की रेस से बाहर

 

आईपीएल 2023 में आज कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा. मैच शाम 7.30 बजे से ईडन गाडर्न्स स्टेडियम में खेला जाएगा. कोलकाता और राजस्थान का इस सीजन में प्रदर्शन नरम – गरम रहा है. दोनों ही टीमे
अच्छी शुरूआत के बाद अपना फॉर्म लूज कर गई है. आज का मैच दोनों ही टीमों के लिए वर्चुअल नॉकआउट की तरह होने वाला है . जो टीम आज का मैच हारेगी , वो प्लेऑफ्स की रेस से बाहर हो जाएगी. कोलकाता इस समय 11 मैचों में 10 अंको के साथ पॉइंट्स टेबल में छठवे स्थान पर है, वहीं राजस्थान भी 11 मैचों में 10 अंको के साथ पांचवे स्थान पर है. हेड टू हेड की बात करें तो ईडन गार्डन में दोनों ही टीमों का मुकाबला 9 बार हुआ है, जिसमें कोलकाता को 6 बार जीत मिली है, वहीं राजस्थान ने सिर्फ 2 बार कोलकाता को हराया है. दोनों टीमों के बीच एक मैच बेनतीजा रहा था.

राजस्थान हार रहा करीबी मैच
राजस्थान की टीम इस सीजन की सबसे संतुलित टीम है. टीम के बल्लेबाज फॉर्म में चल रहे है, वहीं गेंदबाज भी गदर मचा रहे है. लेकिन टीम के साथ दिक्कत हो रही है कि वे आखिरी ओवरों का प्रेशर नहीं झेल पा रही है. राजस्थान ने अभी तक जितने भी मैच हारे है, सारे ही करीबी रहे है. ऐसे में टीम मैनेजमेंट को इस समस्या का हल जल्द से जल्द निकालना पड़ेगा. राजस्थान ने अभी तक सीजन में 11 मुकाबले खेले है, जिसमें 5 मैचों में जीत मिली है. वहीं 6 में से उसे हार का सामना करना पड़ा है.

रिंकू पर ओवरडिपेंडेंसी
केकेआर की बल्लेबाजी टीम के लिए सरदर्द बनी हुई है. रिंकू को छोड़ दिया जाएं तो कोई भी खिलाड़ी कंसिस्टेंट नहीं है. ओपनर और मध्यम क्रम के फेल होने पर रिंकू के ऊपर पूरा भार आ जाता है. हालांकि केकेआर के लिए अच्छी बात है कि रसल फॉर्म में लौट आएं है. रसल ने केकेआर की पिछली जीत में अहम भूमिका निभाई थी. केकेआर को क्वालिफाई करना है तो उसके बाकि बल्लेबाजों को भी जिम्मेदारियां लेनी पड़ेगी. टीम की गेंदबाजी सेट हो चुकी है. वरूण चक्रवाती टीम की गेंदबाजी की कमान संभाले हुए है.

पिच रिपोर्ट
ईडन गार्डन की पिच बल्लेबाजी को मदद करती है. यहां पर इस सीजन हाई स्कोरिंग मुकाबले देंखे गए है. स्पिनर्स टीम की हार जीत में बड़ा रोल अदा करते है.

वेदर कंडीशन
कोलकाता में आज का मौसम गरम रहने वाला है. यहां पर आज का तापमान 27 डिग्री सेल्सियस से 38 सेल्सियस के बीच रहेगा.

दोंनो टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11…
कोलकाता नाइट राइडर्स : नीतीश राणा (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रहमानुल्लाह गुरबाज, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, रिंकू सिंह, वैभव अरोड़ा, शार्दूल ठाकुर, हर्षित राणा, सुयश शर्मा और वरुण चक्रवर्ती
इम्पैक्ट प्लेयर्स : जेसन रॉय, मनदीप सिंह और अनुकूल रॉय

राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, जो रूट, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, मुरुगन अश्विन, संदीप शर्मा, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल
इम्पैक्ट प्लेयर्स : देवदत्त पडिक्कल, एडम जम्पा, रियान पराग, जेसन होल्डर, ओबेड मैकॉय

Exit mobile version