रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर उपचुनाव का घमासान…कांग्रेस के लिए क्यों नहीं जंग आसान,कौन संभालेगा बृजमोहन की सियासी विरासत

Raipur South Assembly seat by-election fierce battle Congress BJP

छत्तीसगढ़ की रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर उपचुनाव का प्रचार अब पूरी गति पर है। बीजेपी से पूर्व सांसद सुनील सोनी और कांग्रेस से युकां प्रदेशाध्यक्ष आकाश शर्मा चुनावी मैदान में उतरे हैं। दोनों ही दल और उनके प्रत्याशी अपनी अपनी जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हैं, हालांकि अंतिम निर्णय 13 नवंबर को होने वाले मतदान में मतदाताओं के हाथों में होगा। छत्तीसगढ़ की रायपुर दक्षिण सीट पर दोनों प्रमुख दल के उम्मीदवार क्षेत्र में जोर-शोर से प्रचार अभियान में जुटे हैं।

किस पार्टी से कौन प्रत्याशी

कितने वोटर्स

चंगोराभाठा में किसका माहौल,किसका दबदबा

चंगोराभाठा इलाके की बात करें तो यहां के रहवासी कहते हैं कि चुनाव प्रचार को लेकर अपेक्षित उत्साह अब तक नहीं नहीं आ रहा है, लेकिन इस क्षेत्र में हमेशा ही वोटिंग प्रतिशी हाई रहा है। आमतौर पर यहां चुनाव में 70-75 प्रतिशत मतदाता अपने मतदाधिकार का उपयोग करते हैं। रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट वैसे तो बीजेपी का गढ़ मानी जाती है, लेकिन कांग्रेस से आकाश शर्मा को टिकट मिलने और बीजेपी की ओर से बृजमोहन अग्रवाल के सांसद बनने से इस बार मुकाबला कड़ा रहने की संभावना बन रही है। क्षेत्र के मतदाताओं का मानना है कि चंगोराभाठा में माहौल भाजपा के समर्थन में है और कांग्रेस को यहां कोई खास तवज्जो नहीं मिल रही है।

2023 का परिणाम

रायपुर दक्षिण सीट का इतिहास

कांग्रेस की युवा शक्ति को भरोसा

वहीं कांग्रेस के युवा प्रत्याशी आकाश शर्मा को लेकर इस बार लोग सकारात्मक चर्चा कर रहे हैं। लोगों का कहना है चुनावी माहौल अभी पूरी तरह बना नहीं है, हालांकि लोगों के बीच आकाश शर्मा का नाम सुर्खियों में है। वहीं स्थानीय युवाओं का मानना है कि वैसे तो सुनील सोनी और आकाश शर्मा दोनों ही मजबूत प्रत्याशी हैं। भाजपा की सरकार है। इसके चलते सुनील सोनी का पलड़ा भारी दिख रहा है।

कौन होगा बृजमोहन अग्रवाल का उत्तराधिकारी!

स्थानीय लोगों का मानना है यह रायपुर दक्षिण सीट बीजेपी का पुराना गढ़ रहा है। बृजमोहन अग्रवाल का इस क्षेत्र में गहरा सियासी प्रभाव रहा है। वे यहां 9 बार चुनाव जीत चुके हैं। उन्होंने कहा यहां बीजेपी का ही अधिक प्रभाव है। वहीं राज्य में सरकार भी भाजपा की है। ऐसे में लोग सुनील सोनी को समर्थन दे सकते हैं। जहां क्षेत्र में कांग्रेस कमजोर है तो वहीं बृजमोहन अग्रवाल की कमी बीजेपी को खलेगी।

रायपुर दक्षिण सीट के प्रमुख मुद्दे

कांटे की टक्कर और जनसमर्थन

रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर दिख रही है। आकाश शर्मा का युवा चेहरा कांग्रेस के लिए बड़ा सहारा साबित हो सकते हैं। उधर सुनील सोनी का अनुभव और पार्टी की पुरानी पकड़ बीजेपी के लिए लाभदायक साबित हो सकती है।

(प्रकाश कुमार पांडेय)

Exit mobile version