देश के 11 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट…मुंबई हुई पानी-पानी, चारधाम में फंसे 6 हजार श्रद्धालु…जानें कहां बिगड़े हालात

Rain alert in 11 states Mumbai rain schools and colleges closed Chardham devotees stranded

मौसम विभाग ने आज सोमवार 8 जुलाई को देश भर के लिए मौसम का अपडेट जारी किया है। इस रिपोर्ट मुताबिक देश के कुछ राज्यों के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जहां पर बारिश से हाल बेहाल होने वाला है। मौसम विभाग ने उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया गया है।

देश में 12 जुलाई तक कई राज्यों में मौसम का ऐसा ही हाल रहने वाला है। इन राज्यों में हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पंजाब और जम्मू कश्मीर शामिल हैं। इसके साथ ही साथ बिहार और ओडिशा में आठ जुलाई को, अरुणाचल प्रदेश में 11 जुलाई को और असम व मेघालय में आज सोमवार 10 और कल मंगलवार 11 जुलाई को भारी बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं मणिपुर, मिजोरम, नागालैंड, और त्रिपुरा में भी तेज बारिश हो सकती हैं।

इसके अलावा मणिपुर, असम,सिक्किम, घालय, पश्चिम बंगाल, नागालैंड के साथ अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, त्रिपुरा, महाराष्ट्र के साथ कर्नाटक में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसके चलते इन राज्यों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। भारत मौसम विभाग ने आठ और नौ जुलाई को उत्तराखंड़ के मैदानी और पहाड़ी इलाकों में गरज-चमक के साथ तेज बरसात का अनुमान जताया है।

मौसम विभाग की ओर से जारी मौसम के बुलेटिन में उत्तराखंड के टिहरी, पौड़ी, बागेश्वर, अल्मोड़ा, नैनीताल और चंपावत जिले में 10 जुलाई के लिए जोरदार बारिश का अनुमान है। वहीं, गोवा, कोंकण और मध्य महाराष्ट्र में 9 से 11 जुलाई तक तेज बारिश का अनुमान है। नौ जुलाई को गुजरात क्षेत्र, तेलंगाना, कर्नाटक के तटीय इलाकों में भी मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा।
उत्तरी कर्नाटक के अंदरूनी हिस्सों में 10 जुलाई और दक्षिणी कर्नाटक के अंदरूनी हिस्सों में आठ से 10 जुलाई को तेज बरसात हो सकती है। गोवा में दिन में भारी बारिश होने का अनुमान जताया गया है। इसके चलते यहां पर खास चेतावनी जारी की गई है। प्रदेश में भारी बरसात की चेतावनी को देखते हुए गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने प्री-प्राइमरी से 12वीं तक के सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है।

माया नगरी मुंबई में इंद्रदेव ने जल का मायाजाल बिछा दिया है। भारी बारिश के कारण मुंबई पानी पानी हो गई है। मुंबई में सड़क और रेल की पटरियां ही नहीं घर और दुकान भी सब पानी के अंदर नजर आ रहे हैं। जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। घर से लेकर कॉलोनियों और दुकानों तक सब जगह पानी ही पानी नजर आ रहा है। मूसलाधार बारिश के चलते जहां सड़कें दरियां बनी हुई हैं तो वहीं रेलवे ट्रैक भी पानी में डूब गया है, जिससे उपनगरीय ट्रेन सेवाएं प्रभावित नजर आ रही है। मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन के पहिये थम गये हैं।

Exit mobile version