Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra भारत जोड़ो यात्रा :पाकिस्तान के एंट्री कितना सही

भारत जोड़ो यात्रा

 

मध्यप्रदेश में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का आज पांचवा दिन है। अपनी यात्रा में आज राहुल गांधी मिनी मुंबई मतलब की इंदौर पंहुचेगे। राहुल जहां राजवाड़ा में नुक्कड़ सभा भी लेगें। राहुल की यात्रा खबरों के आकर्षण और विवादों दोनो के चलते मीडिया की सुर्खियों में आ रही है।

यात्रा में शुरू से रहा विवाद

राहुल गांधी की यात्रा ने 23 नंवबर को मध्यप्रदेश में एंट्री की। यात्रा ने पहले दिन बुरहानपुर के रास्ते मध्यप्रदेश में एंट्री की। यात्रा के पहले दिन शाम को प्रिंयका अपने परिवार के साथ यात्रा में शामिल होने पंहुची। प्रिंयका के साथ उनका पूरा परिवार था। प्रियंका गांधी जब इंदौर एयरपोर्ट पर पहुंची तब उनके पति राबार्ट वाड्रा की टी शर्ट ने सुर्खियों बटोरी। दऱअसल राबर्ट की टी शर्ट पर त्रिपुंड बना था, जिस पर मीडिया के कैमरे जा टिके। मामला साफ्ट हिंदुत्व तक आ गया।

यात्रा के दूसरे दिन टंट्या भील के जन्मस्थली जाना

यात्रा के दूसरे दिन राहुल गांधी टंट्या मामा की जन्म स्थली पहुंचे। वहां उन्होंने ट्टया मामा की मूर्ति पर फूल अर्पित किए. । बीजेपी ने रहुल को घेरा और कहा कि चुनावी मौसम में रहुल को आदिवासी याद आ रहे हैं।

वहीं तीसरे दिन राहुल गांधी और प्रिंयका गांधी ने ओंमकारेश्वर ज्योर्तिलिंग के दर्शन किए और मां नर्मदा की आरती में भाग लिया। प्रिंयका और राहुल के भगवा पहनावे को देखकर मीडिया ने हिंदुतत्व कहा तो बीजेपी ने तंज कसा।

यात्रा के चौथे दिन जब राहुल गांधी जब बाबा साहेब अंबेडकर की जन्म स्थली पंहुचे तब अंबेडकर स्मारक में दो बार बत्ती गुल हो गई, तब कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के खिलाफ नारेबाजी की।

जब हुई पाकिस्तान की एंट्री

 

इसी बीच तीसरे दिन राहुल की यात्रा में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे । बीजेपी ने वीडियो ट्वीट किया और कांग्रेस ने एडिटेड बताया। वीडियो वायरल होते ही बीजेपी ने चौतरफा कांग्रेस को घेरना शुरू कर दिया । कांग्रेस ने पलटवार में न केवल बयान दिए, बल्कि बीजेपी नेताओं पर एफ आई आर तक दर्ज करवा दी।

वीडियो Tweet करने  पर बीजेपी के मीडिया प्रभारी पर एफ आई आर

 

मध्यप्रदेश बीजेपी के मीडिया प्रभारी लोकेन्द्र पाराशर पर कांग्रेस ने एफ आई आर दर्ज करा दी। कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के सिविल लाइन्स थाने में एफ आई आर कराई.। ये एफ आई आर जिला कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ के अंकित कुमार मिश्रा ने दर्ज कराई। एफ आई आर में कई गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज है।

बीजेपी की प्रतिक्रिया

एफ आई आर को लेकर बीजेपी नेताओं के तरफ से भी अलग अलग प्रतिक्रिया आ रही है। बीजेपी के लोकेन्द्र पाराशर ने भूपेश बघेल को धन्यवाद देते हुए कहा कि इससे सच सामने आएगा। वहीं कुछ नेताओं ने कांग्रेस के मुकदमा दर्ज करने को सेल्फ गोल बताया।

 

राहुल के साथ कांग्रेस के कई बड़े नेता

राहुल गांधी के साथ यात्रा में दो दिन प्रियंका गांधी परिवार के साथ रहीं । अब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे इसमें शामिल हो रहे है।

इंदौर के बाद राहुल की यात्रा उज्जैन जाएगी । उज्जैन में राहुल बाबा महाकाल के दर्शन भी करेंगे। राहुल गांधी की यात्रा 4 दिसंबर मध्यप्रदेश में रहेगी।

 

 

 

Exit mobile version