राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा एक दिन पहले ही समाप्त, लाल चौक में फहराया तिरंगा, पीएम-बीजेपी पर साधा निशाना

Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी ने रविवार यानी 29 जनवरी को दोपहर श्रीनगर के लाल चौक पर तिरंगा फहराया और इसी के साथ उनकी भारत जोड़ो यात्रा भी एक दिन पहले ही खत्म हो गयी। यात्रा तिरंगा फहराने के बाद यात्रा नेहरू पार्क की और बढ़ गई। लाल चौक पर तिरंगा फहराने के बाद कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर भी निशाना साधा। उन्होंने पीएम से कहा- कश्मीरी हिंदू आपसे सवाल पूछ रहे हैं, प्रधानमंत्री जी। हिम्मत है, तो जवाब दीजिए।

एक दिन पहले यात्रा खत्म?

राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा श्रीनगर के लाल पहुंची तो कार्यक्रम में थोड़ी तब्दीली के बाद राहुल ने ध्वजारोहण किया। तिरंगा फहराते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं में गजब का जोश देखने को मिला। राहुल गांधी के साथ उनकी बहन एवं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी मौजूद रहीं। इसके पहले महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला भी उनकी यात्रा में आ गए थे। सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए। लाल चौक के आसपास के पूरे इलाके को सील कर दिया गया और सिटी सेंटर के चारों तरफ बहुस्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया है।

राहुल गांधी आज यानी रविवार 29 जनवरी को शाम में प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने हालांकि इसका बोझ भी मोदी सरकार और कश्मीर प्रशासन पर डाल दिया। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “राहुल गांधी को 30 जनवरी को पीसीसी कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराना था, क्योंकि कहीं और इसकी अनुमति नहीं दी गई थी। कल शाम राज्य प्रशासन ने उन्हें लाल चौक में झंडा फहराने की अनुमति, लेकिन शर्त रखी कि ये कार्यक्रम 29 तारीख को ही होना चाहिए।”

यात्रा के खत्म होने को लेकर असमंजस

बता दें कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा लाल चौक के बाद शहर के बुलेवार्ड क्षेत्र में नेहरू पार्क की तरफ बढ़ गई है, जहां 4,080 किलोमीटर लंबी इस पदयात्रा का 30 जनवरी को समापन हो जाएगा। यह यात्रा सात सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई थी और देशभर के 75 जिलों से गुजर चुकी है। पहले यह तय था कि यात्रा 30 तारीख को खत्म होगी, लाल चौक में झंडा नहीं फहराने की भी बात हुई थी, लेकिन आज राहुल ने ये दोनों ही बातें तोड़ दीं।

जानकारी के मुताबिक, सोमवार को राहुल गांधी श्रीनगर में एमए रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय में तिरंगा फहराएंगे, जिसके बाद एसके स्टेडियम में एक जनसभा आयोजित की जाएगी। इस जनसभा के लिए 23 विपक्षी दलों के नेताओं को आमंत्रित किया गया है, हालांकि जेडीयू ने इसके लिए इनकार कर दिया है।

Exit mobile version