तैयार किया जा रहा भारत जोड़ो यात्रा के दूसरे चरण का प्लान
कांग्रेस नेता राहुल गांधी कन्याकुमारी से श्रीनगर तक भारत जोड़ो यात्रा के बाद अब भारत जोड़ों यात्रा का दूसरा चरण शुरु करने वाले हैं। राहुल गांधी जल्द ही भारत जोड़ो यात्रा का एक और अध्याय लिखने की तैयारी कर रहे हैं। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दूसरे चरण का प्लान तैयार किया जा रहा है। इसके जरिए कांग्रेस की नजर पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव ही नहीं इसके बाद होने वाले लोकसभा चुनाव पर भी है। चर्चाएं हैं कि राहुल गांधी इस बार फिर राजस्थान से होकर अपनी भारत जोड़ो यात्रा निकालेंगे। राजस्थान के आदिवासी और दक्षिणी क्षेत्र को लक्ष्य करते हुए यात्रा निकाली जाएगी। बता दें विपक्षी गठबंधन इंडिया के गठन के बाद निकाली जाने वाली भारत जोड़ो यात्रा के इस दूसरे चरण में कांग्रेस को दूसरे सहयोगी दलों का भी साथ मिलने की संभावना है।
👉🏻 फिर भारत जोड़ो यात्रा पर निकलेंगे राहुल गांधी
👉🏻 गुजरात के पोरबंदर से होगा यात्रा का आगाज
👉🏻 पोरबंदर से राजस्थान में प्रवेश करेगी यात्रा
👉🏻 यात्रा में हर दिन होगा 20 से 25 किमी का सफर
👉🏻 सप्ताह में एक दिन रखा जाएगा अवकाश
👉🏻 राजस्थान की 10 लोकसभा और 60 विधानसभा क्षेत्रों पर फोकस
👉🏻 राजस्थान से मध्य प्रदेश में प्रवेश करेगी भारत जोड़ो यात्रा 02
👉🏻 लोकसभा और विधानसभा चुनाव से पहले राहुल की यात्रा
👉🏻 गुजरात के पोरबंदर से होगा यात्रा का आगाज
👉🏻 पोरबंदर से राजस्थान में प्रवेश करेगी यात्रा
👉🏻 यात्रा में हर दिन होगा 20 से 25 किमी का सफर
👉🏻 सप्ताह में एक दिन रखा जाएगा अवकाश
👉🏻 राजस्थान की 10 लोकसभा और 60 विधानसभा क्षेत्रों पर फोकस
👉🏻 राजस्थान से मध्य प्रदेश में प्रवेश करेगी भारत जोड़ो यात्रा 02
👉🏻 लोकसभा और विधानसभा चुनाव से पहले राहुल की यात्रा
भारत जोड़ा यात्रा .2 में ये होगा खास
राहुल गांधी की पहली भारत जोड़ो यात्रा मध्यप्रदेश से होते हुए राजस्थान पहुंची थी, लेकिन इस बार पहले राजस्थान पहुंचेगी इसके बाद यात्रा का प्रवेश राजस्थान से मध्यप्रदेश में होगा। पहले चरण की यात्रा ने झालावाड़ से होते हुए बूंदी, सवाईमाधोपुर, दौसा, अलवर के रास्ते पूर्वी राजस्थान को कवर करते हुए हरियाणा में प्रवेश किया था। लेकिन भारत जोड़ा यात्रा 02 इस बार दक्षिणी राजस्थान को कवर करेगी। राहुल गांधी पहले भी यात्रा के दौरान एक दिन के लिए गुलाबी शहर जयपुर पहुंचे थे। तब राज्य सरकार और कांग्रेस ने अल्बर्ट हॉल पर राहुल गांधी के लिए बडा कार्यक्रम रखा था। इस बार भी राहुल गांधी अपनी यात्रा से पहले जयपुर जा सकते हैं। जिससे चुनाव के दौरान राजस्थान में राजनीतिक संदेश दिया जा सके।
पोरबंदर से हो सकती है यात्रा की शुरुआत
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत गुजरात के पोरबंदर स्थित महात्मा गांधी की जन्मस्थली से की जा सकती है। गुजरात से होते हुए यात्रा चुनावी राज्य राजस्थान में प्रवेश कर आगे बढ़ते हुए मध्य प्रदेश में प्रवेश करेगी। बता दें पिछली बार जब भारत जोड़ो यात्रा निकाली गई थी तब यात्रा ने झालावाड़ के रास्ते राजस्थान में प्रवेश किया था। लंबा रास्ता तय करते हुए यात्रा अलवर के रास्ते हरियाणा पहुंची थी। लेकिन भारत जोड़ो यात्रा के दूसरा चरण मेवाड़ और वागड़ को फोकस करते हुए मार्ग तय किया जा सकता है। राजस्थान के उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़, झालावाड़ ओर प्रतापगढ़ जिले शामिल किए जाने की संभावना है।
तैयार किया जा रहा भारत जोड़ो यात्रा 02 का रोडमैप
वहीं भारत जोड़ो यात्रा के पहले चरण की तर्ज पर इस बार भी यात्रा का पूरा रोडमैप तैयार किया जा रहा है। जिसके चलते हर दिन 20 से 25 किलोमीटर यात्रा में सफर किया जाएगा। इस बार सप्ताह में एक अवकाश का दिन रखा जाएगा। माना जा रहा है कि नए क्लेवर में निकाली जाने वाली भारत जोड़ो यात्रा के इस दूसरे चरण में गुजरात के पोरबंदर से राजस्थान पहुंचने में करीब 25 से 30 दिन का समय लग सकता है। दरअसल पोरबंदर से राजस्थान की सीमा की दूरी तकरीबन 600 किलोमीटर है। ऐसे में यात्रा के पहुंचने में 25 से 30 दिन का समय लगने की संभावना है। यात्रा 15 अगस्त शुरू होती है तो यह 10 अक्टूबर तक राजस्थान में प्रवेश करेगी।
राजस्थान की धरती से बीजेपी को जवाब देंगे राहुल गांधी
राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की जनसभाओं का जवाब देने के लिए भारत जोड़ो यात्रा के दूसरे चरण में जयपुर ग्रामीण, उदयपुर, दौसा, टोंक सवाई माधोपुर, अलवर, बांसवाड़ा डूंगरपुर, कोटा, बूंदी, चित्तौड़गढ़ प्रतापगढ़, जालौर सिरोही और धौलपुर करौली जैसे करीब लोकसभा सीटों के साथ इन इलाकों की करीब 60 विधानसभा सीटों को साधने की तैयारी कांग्रेस ने की है। बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पिछले 10 महीनों के दौरान जयपुर, बीकानेर,भरतपुर, भीलवाड़ा, जोधपुर, अजमेर, बांसवाड़ा, हनुमानगढ़, सीकर और दौसा का दौरा कर चुके हैं। बीजेपी नेताओं ने हर बार राजस्थान की धरती से कांग्रेस नेता और राज्य की गहलोत सरकार पर जबरदस्त राजनीतिक हमले किए हैं। ऐसे में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के इस दूसरे चरण से कांग्रेस को उम्मीद है कि राजस्थान में बीजेपी के राजनीतिक हमलों का जवाब दिया जाएगा।
विधानसभा ही नहीं लोकसभा चुनाव पर भी नजर
बता दें कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी ने भारत छोड़ो यात्रा निकाली थी। जिसका लाभ कांग्रेस को दोनों राज्यों के चुनाव में मिला था। ऐसे में अब सामने राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव हैंं। ये चुनाव जब तक पूरे होंगे तब तक लोकसभा चुनाव 2024 की सरगर्मी तेज हो जाएगी। जिसके चलते एक बार फिर कांग्रेस की ओर से भारत जोड़ो यात्रा का रोडमेप तैयार किया जा रहा है। माना जा रहा है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के पार्ट-2 में राजस्थान की 10 लोकसभा और 60 विधानसभा क्षेत्रों को फोकस किया जाएगा। यह यात्रा करीब 3 हजार 500 किलोमीटर की निकाली जाएगी। इस यात्रा की तैयारियां की जा रही हैं। जिसका आगाज 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस या इसके बाद 2 अक्टूबर को गांधी जयंती से किया जा सकता है।
ये हैं वो 10 लोकसभा और 60 विधानसभा सीटें
राजस्थान में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दूसरे चरण में जिन दस लोकसभा सीटों को कवर किया जाएगा उनमें जयपुर ग्रामीण,उदयपुर, दौसा, टोंक-सवाईमाधोपुर,अलवर, चित्तौड़गढ़-प्रतापगढ़, कोटा-बूंदी, बांसवाड़ा-डूंगरपुर, जालोर-सिरोही धौलपुर-करौली शामिल हैं। इन सीटों पर आदिवासी वर्ग के लोग पहले, दूसरे या तीसरे नंबर के सबसे बड़े मतदाता माने जाते हैं। वहीं इन लोकसभा क्षेत्रों में शामिल करीब 60 विधानसभा सीटों पर भी आदिवासी मतदाता जीत हार का फैसला करने में प्रभावशाली भूमिका में हैं।