राहुल बजाज का 83 साल की उम्र में निधन, चेतक स्कूटर बनाकर पूरे किए मध्यम परिवार के सपने
बजाज मोटर्स के संस्थापक राहुल बजाज का शनिवार को पुणे में निधन हो गया. वे 83 वर्ष के थे. बजाज 50 साल तक अपनी खड़ी की हुई कंपनी के चेयरमैन भी रहे. उन्होंने पिछले साल अप्रैल में बजाज ऑटो के चैयरमेन पद से इस्तीफा दिया था. उन्हें सरकार ने 2001 में पद्म भूषण से सम्मानित किया था. राहुल बजाज भारतीय स्वतंत्रता सेनानी और सामाजिक कार्यकर्ता जमनालाल बजाज के पोते थे. राहुल ने अपनी पढ़ाई दिल्ली के सेंट स्टीफेंस कॉलेज से की. उन्होंने मुंबई के लॉ यूनिवर्सिटी से कानून की डिग्री भी हासिल की.
बजाज ऑटो भारतीय कारोबार खासकर ऑटोमोबाइल क्षेत्र में जाना माना नाम है. राहुल बजाज ने 1965 में बजाज ग्रुप की जिम्मेदारी संभाली थी. उस वक्त भारत की एक बंद अर्थव्यवस्था थी. उन्होंने कंपनी का नेतृत्व करते हुए बजाज चेतक नाम का स्कूटक बनाया था. इस स्कूटर से मध्यम परिवारों के सपने पूरे हुए थे. इस स्कूटर बनने के बाद से ही कंपनी लगातार तरक्की करती गई. राहुल बजाज की पत्नी रूपा बजाज का पहले ही निधन हो चुका है.