आईपीएल अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच रहा है., लेकिन अभी तक क्वालिफिकेशन की तस्वीर साफ नहीं हुई है. प्लेऑफ्स में जगह बनाने के लिए टीमों में गजब की टक्कर चल रही है. गुजरात प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी है, वहीं दिल्ली और हैदराबाद क्वालिफिकेशन की रेस से पूरी तरह बाहर हो चुकी है. प्लेऑफ्स की 3 जगहों के लिए 7 टीमों में मुकाबला है. ऐसे में क्वालिफिकेशन की पिक्चर क्या होती है?, चलिए टीम वाय टीम आपको आर्टिकल के जरिए समझाते है.
1. गुजरात
टेबल टॉपर गुजरात हैदराबाद के खिलाफ अपना मैच जीतकर क्वालिफाई हो गई है. किसी बड़े चेहरे के बिना टीम लगातार दूसरे साल प्लेऑफ्स के लिए क्वालिफाई कर गई है. गुजरात ने सीजन को शुरूआत से ही डोमिनेट किया है. हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात ने इस सीजन अभी तक 13 मैच खेले है,जिनमें 9 में उसे जीत मिली है, वहीं 4 में उसे हार का सामना करना पड़ा है.
2. चेन्नई
चेन्नई 14 अंको के साथ इस समय पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है. कोलकाता के खिलाफ हार के चलते चेन्नई के क्वालिफिकेशन पर अभी भी डाउट है. चेन्नई अगर अपना आखिरी मैच हारती है , तो उसके लिए क्वालिफाई करना बहुत मुश्किल हो जाएगा. धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई ने इस सीजन बेहतरीन प्रदर्शन किया है. अब चेन्नई के फैंस को चेन्नई की जीत के साथ साथ दूसरी टीमों की भी हार की प्रार्थना करना पडे़गी,
3. मुंबई
सीजन की खराब शुरूआत के बाद मुंबई फॉर्म में लौटी और सारी टीमों को पछाड़ते हुए पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर पहुंच गई. मुंबई अगर आज लखनऊ के खिलाफ अपना मैच जीतती है तो लगभग क्वालिफाई कर जाएगी. हालांकि हारने पर मुंबई की भी क्वालिफिकेशन मुश्किल में पड़ सकती है.
4. लखनऊ
लखनऊ 12 मैचों में 13 अंको के साथ पॉइंट्स टेबल में चौथें स्थान पर है. टीम का एक मैच बारिश से धुल गया था, जिसके कारण टीम को नुकसान पहुंच रहा है, लखनऊ का नेट रन रेट बहुत कम है जो क्वालिफिकेशन के आखिरी समय पर सुपर जायंट्स की मुश्किले बढ़ाएगा. लखनऊ अगर आज मुंबई के खिलाफ अपना मैच बड़े अंतर से जीतती है तो पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर आ जाएगी.
5.बैंगलोर
विराट कोहली की बैंगलोर इस समय पांचवे स्थान पर है. टीम के पास 12 मैचों में 12 पॉइंट्स है. बैंगलोर को क्वालिफिकेशन के लिए अपने बचे हुए 2 मैच जीतने ही होंगे. साथ ही बैंगलोर को इन मैचों को बड़े अंतर से भी जीतना पड़ेगा क्योंकि आखिरी समय पर नेट रन रेट बड़ा रोल प्ले करेगा.
6. राजस्थान
राजस्थान के लिए क्वालिफिकेशन की स्थिति इस समय बहुत खराब है. टीम को अपना आखिरी मैच तो अपना जीतना ही होगा, लेकिन इसके साथ ही राजस्थान को बाकि टीमों पर भी डिपेंड होने पड़ेगा. राजस्थान क्वालिफाई कर जाएं , इसकी बहुत कम उम्मीदे है. हालांकि फैंस की दुआएं काम कर जाएं, इस पर कुछ कहे नहीं सकते हैं.
7. कोलकाता
कोलकाता और राजस्थान की स्थिति एक जैसी ही है. कोलकाता के पास 13 मैचों में 12 अंक है . लेकिन कोलकाता के साथ दिक्कत है कि उनका नेट रन रेट कम है, ऐसे में कोलकाता के फैंस क्वालिफिकेशन के लिए किसी चमत्कार की ही उम्मीद ही कर सकते हैं.
8. पंजाब
पंजाब और बैंगलोर एक ही स्थिति में है. पंजाब ने भी 12 मैच खेले है जिनमें 6 में उसे जीत मिली है, वहीं 6 में उसे हार का सामना करना पड़ा है. पंजाब को अब अपने बचे हुए मैच बडे़े अंतर से जीतने होगा. अगर पंजाब एक भी मैच हारती है तो उसे बाकि टीमों पर क्वालिफिकेशन के लिए डिपेंड होना पड़ेगा.