डी कॉक की तूफानी बल्लेबाजी से जीता KKR, IPL में राजस्थान को 8 विकेट से हराया
RR vs KKR: गेंदबाजों के बाद चमके क्विंटन डी कॉक, केकेआर को मिली सीजन की पहली जीत; राजस्थान की लगातार दूसरी हार
राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आज गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में मैच खेला गया कोलकाता नाइट राइडर्स ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 17.3 ओवर में मैच जीत लिया। क्विंटन डी कॉक ने 97 रनों की तूफानी पारी खेली जिसमें उन्होंने 8 चौके और 9 छक्के लगाए लक्ष्य का पीछा करने उतरी। कोलकाता नाइट राइडर्स ने शुरुआत से ही बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों के ऊपर दबाव डाला। कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस मैच को 18 ओवर के भीतर ही जीत लिया। टीम की ओर से अनुभवी सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 61 गेंद पर 8 चौके और 6 छक्कों की मदद से 97 रन की मैच विनिंग पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान अनुभवी बल्लेबाज ने राजस्थान रॉयल्स के सभी गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई। मोईन अली बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे और 5 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए। कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 18 रन की पारी खेली। राजस्थान रॉयल्स की यह दूसरे मैच में दूसरी हार है। कोलकाता नाइट राइडर्स की बात की जाए तो पहला मैच हारने के बाद उन्होंने दूसरे मैच को अपने नाम कर लिया।