इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आज गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच पहला क्वालिफाइर मुकाबला खेला जाएगा. मैच शाम 7.30 बजे से चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम मे होगा. चेन्नई और गुजरात दोनों टीमों ने इस सीजन बेहतरीन खेल दिखाया है. जहां चेन्नई ने 14 में से 8 मुकाबले जीते वहीं गुजरात ने लीग स्टेज में 10 मुकाबले जीतकर इतिहास बनाया है . गुजरात का यह लगातार दूसरा प्लेऑफ्स है, वहीं चेन्नई 14 सीजन्स में 12 बार प्लेऑफ्स में क्वालिफाई करने वाली टीम है. आपको बता दें कि आज जो टीम मैच जीतेगी, वो सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी, वहीं हारने वाली टीम को प्लेऑफ्स में पहुंचने के लिए एक और मुकाबला मिलेगा.
चेन्नई के पास होम एडवांटेज
क्वालिफाइर 1 का मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना है. चेपॉक चेन्नई का होम ग्राउंड है , जिस पर वे 14 साल से खेलती आ रही है. ऐसे में टीम के पास एक होम एडवांटेज हो जाता है. चेन्नई के पास प्लेऑफ्स खेलने का भी अच्छा खासा अनुभव है, जो उनको मदद देगा. सुपर किंग्स इस समय फुल फॉर्म में चल रहे है. टीम के ओपनर आग उगल रहे है. वहीं मिडिल ऑर्डर टीम को मजबूती दें रहा है. टीम की गेंदबाजी भी अब सेट हो चुकी है. चाहर और पथिराना ने टीम की गेंदबाजी का बीड़ा उठाया हुआ हैं.
गुजरात को रोकना मुश्किल
गुजरात लगातार दूसरी बार टॉप पोजिशन से क्वालिफाई करने वाली टीम है. टाइटंस के पास भले ही कोई बड़ा चेहरा न हो, पर टीम ने अपने प्रदर्शन से बड़े चेहरों वाली टीमों को धूल चटाई है. गुजरात के लिए सबसे अच्छी बात है कि उसका हर खिलाड़ी अपना रोल बखूबी तरह से जानता है. टीम ने 14 में से 10 मैचों को जीतकर सीजन में अपना डॉमिनेंस बनाया है. गुजरात के खिलाड़ी फुल फॉर्म में चल रहे है. जहां बल्लेबाजी की कमान गिल, शंकर, मिलर ने संभाल रखी है, वहीं टीम की गेंदबाजी का बीड़ा शामी और राशिद ने उठाया हुआ है.
हेड टू हेड
हेड टू हेड की बात करें तो गुजरात हमेशा से ही चेन्नई पर हावी हुई है, दोनों टीमों ने एक दूसरे का सामना 4 बार किया है, जिसमें चारों बार गुजरात ने चेन्नई को हराया है.
पिच रिपोर्ट
पिच रिपोर्ट की बात करें तो चेन्नई की पिच स्लो होती है और स्पिनर्स को मदद करती है. हालांकि इस सीजन इस पिच पर हाई स्कोरिंग मैच हुए है. फैंस आज भी दोनों टीमों के बीच हाई स्कोरिंग मैच की उम्मीद कर रहे होंगे.
पॉसिबल प्लेइंग इलेवन
चेन्नई सुपर किंग्स – एमएस धोनी (विकेटकीपर और कप्तान), ऋतुराज गायकवाड, डेवोन कॉन्वे, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मथीश पथिराना और महीश तीक्षणा।
इम्पैक्ट प्लेयर्स : अंबाती रायडु, मिचेल सैंटनर, राजवर्धन हंगरगेकर, शेख रशीद और आकाश सिंह।
गुजरात टाइटंस – हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन/शिवम मावी, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, मोहित शर्मा, राशिद खान, नूर अहमद, यश दयाल और मोहम्मद शमी।
इम्पैक्ट प्लेयर्स : विजय शंकर, दासुन शनाका, साई किशोर, अल्जारी जोसेफ और अभिनव मनोहर।